छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेगासस मामले में आज राज्यपाल से मिलेंगे कांग्रेस नेता, गृह मंत्री अमित शाह को पद से बर्खास्त करने की मांग - छत्तीसगढ़ में पेगासस मामला

पेगासस के मामले में पूरे देश में तूल पकड़ लिया है. छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केंद्र की मोदी सरकार और पूर्व की रमन सरकार पर जोरदार हमला बोला है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने मांग की है कि गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त किया जाए. कांग्रेस नेता आज राज्यपाल से मिलकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.

कांग्रेस का  प्रेस वार्ता
कांग्रेस का प्रेस वार्ता

By

Published : Jul 21, 2021, 6:48 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 8:10 AM IST

रायपुर: पेगासस (Pegasus) मामले में छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम (Congress state president Mohan Markam) ने मोदी सरकार (Modi Government) और पूर्व की रमन सरकार (Raman Government) पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पेगासस मामले में आज कांग्रेस राजभवन कूच करेगी और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच की मांग की जाएगी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का प्रेस वार्ता.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार से पांच सवाल पूछे. मरकाम ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार जनता के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है. मोदी सरकार लोगों की जासूसी कर रही है. केंद्र को अपने कैबिनेट मंत्रियों पर भी भरोसा नहीं है इसलिए उनकी भी जासूसी कराई जा रही है.

'बंद कमरे की बात सरकार तक पहुंच रही है'

मोहन मरकाम ने कहा कि पेगासस सिर्फ सरकारी तंत्रों को ही बेचा जाता है तो क्या केंद्र सरकार ने ऐसे लोगों की जासूसी कराने के लिए खरीदा है ? उन्होंने कहा कि यह पहले अंग्रेजों की नौकरी करते थे और अब सत्ता में आने के बाद विपक्ष, पत्रकारों और सुरक्षा विभाग की जासूसी कर रहे हैं. मोहन का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार बेटी, पत्नी और परिवार के लोगों की जासूसी करवा रही है. बंद कमरे में क्या बात कर रहा है यह सारी बातें केंद्र की मोदी सरकार तक पहुंच रही है.

'छत्तीसगढ़ आए थे पेगासस से जुड़े अधिकारी, यहां कुछ लोगों से मिले थे, रमन सिंह बताएं क्या डील हुई थी ?'

'गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त किया जाए'

मरकाम ने कहा कि पेगासस मामले में गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त किया जाए. पीएम मोदी की भूमिका की भी जांच की जाए. उन्होंने कहा है कि देश की आंतरिक सुरक्षा के जिम्मेदार तो गृह मंत्री अमित शाह हैं, एक सेकंड भी अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है. पेगासस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री की भूमिका रही है क्योंकि यह सब तो उनकी देखरेख में हो रहा है.

कांग्रेस ने रमन सिंह को भी घेरा

मोहन मरकाम ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पेगासस कंपनी के लोग 2017 में आए थे. तत्कालीन रमन सरकार और पुलिस के साथ उनकी चर्चा हुई थी. इसकी जानकारी एक अखबार के माध्यम से सामने आई. इस आधार पर प्रदेश सरकार के द्वारा नवंबर 2019 में एक समिति गठित गई की थी. समिति ने इस मामले में जांच की. समिति ने जांच में पाया कि पेगासस के साथ हुई बैठक की जानकारी से जुड़े दस्तावेज जला दिए गए हैं.

रमन सिंह दें जानकारी: मरकाम

पेगासस कंपनी के साथ हुई बैठक की जानकारी को लेकर मरकाम ने डॉक्टर रमन सिंह से सवाल किया कि रमन सिंह बताएं कि कंपनी के लोगों के साथ उनकी बैठक हुई थी या नहीं ? भाजपा ने कुछ गलत नहीं किया तो उसका विवरण उन्हें सार्वजनिक करना चाहिए.

गुरुवार को राज्यपाल से मिलेंगे कांग्रेस नेता

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि पेगासस मामले को लेकर कांग्रेस गुरुवार को राजभवन कूच करेगी और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेगी. वहीं कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने एनएसओ वेबसाइट का हवाला देते हुए कहा कि पेगासस सिर्फ सरकारी तंत्रों के कार्यों के लिए बेचा जाता है. शैलेश ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने अपने कई बैठकों के साक्ष्य को मिटाया है. उसे सार्वजनिक किया जाए. उन्होंने राज्य सरकार से NSO और सरकार के बीच जो मेल से वार्ता हुई है. उसे उपलब्ध कराया जाए. पेगासस जांच में केंद्र सरकार से प्रत्यक्ष प्रमाण की मांग की है.

Last Updated : Jul 22, 2021, 8:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details