छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मोदी कैबिनेट का विस्तार: छत्तीसगढ़ के किसी सांसद को नहीं आया फोन! कांग्रेस ने कहा- घोर उपेक्षा - Chhattisgarh Congress

मोदी कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. कई युवा चेहरों को नई कैबिनेट में मौका मिल सकता है. मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से राज्यसभा के सदस्य नारायण राणे, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर पीएम आवास पहुंचे हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ से कोई नाम शामिल नहीं है. इसे लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसा है.

chhattisgarh congress targets state bjp over modi cabinet expansion
chhattisgarh congress targets state bjp over modi cabinet expansion

By

Published : Jul 7, 2021, 1:38 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 2:01 PM IST

रायपुर: केंद्रीय कैबिनेट का आज विस्तार होने जा रहा है. शाम 6 बजे नए मंत्री शपथ लेंगे. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने के बाद पहली बार मंत्रीपरिषद में विस्तार होने जा रहा है. कैबिनेट में शामिल होने वाले नए नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन छत्तीसगढ़ का कोई चेहरा नजर नहीं आ रहा है. प्रदेश कांग्रेस ने इसे लेकर भाजपा पर तंज कसा है.

केंद्रीय मंत्रिपरिषद में होने वाले फेरबदल और विस्तार से पहले संभावित चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मिलने उनके आधिकारिक आवास पर पहुंचे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) भी प्रधानमंत्री आवास (prime minister residence) पर मौजूद हैं. लेकिन इनमें छत्तीसगढ़ से कोई बीजेपी सांसद शामिल नहीं है.

शैलेष नितिन त्रिवेदी

'छत्तीसगढ़ के किसी सांसद को फोन नहीं आना राज्य की उपेक्षा'

छत्तीसगढ़ कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि पीएमओ से छत्तीसगढ़ के किसी भी भाजपा सांसद को फोन नहीं आना बहुत दुःखद है. एक समय छत्तीसगढ़ से दो-दो कैबिनेट मंत्री केंद्र में होते थे. अगर छत्तीसगढ़ से किसी को जगह नहीं मिलती, तो ये राज्य की घोर उपेक्षा है.

मंत्रिपरिषद के विस्तार से पहले मोदी से मिलने पहुंचे संभावित मंत्री

पूर्व सीएम रमन सिंह पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आर पी सिंह ने ट्वीट किया है कि प्राप्त सूचना के अनुसार 15 वर्ष तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे और वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह को केंद्रीय मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली नहीं बुलाया गया है. यह कैसी बेरुखी है मोदी जी ?

आर पी सिंह का ट्वीट-

नए मंत्री शाम 6 बजे ले सकते हैं शपथ

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे सभी नेता, शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन के अशोक हॉल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री पद की शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री के रूप में मई 2019 में 57 मंत्रियों के साथ अपना दूसरा कार्यकाल आरंभ करने के बाद पीएम मोदी पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल व विस्तार करने वाले हैं. मौजूदा मंत्रिपरिषद में कर्नाटक के राज्यपाल बनाए गए केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत सहित कुल 53 मंत्री हैं और नियमानुसार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में अधिकतम मंत्रियों की संख्या 81 हो सकती है.

Last Updated : Jul 7, 2021, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details