रायपुर: केंद्रीय कैबिनेट का आज विस्तार होने जा रहा है. शाम 6 बजे नए मंत्री शपथ लेंगे. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने के बाद पहली बार मंत्रीपरिषद में विस्तार होने जा रहा है. कैबिनेट में शामिल होने वाले नए नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन छत्तीसगढ़ का कोई चेहरा नजर नहीं आ रहा है. प्रदेश कांग्रेस ने इसे लेकर भाजपा पर तंज कसा है.
केंद्रीय मंत्रिपरिषद में होने वाले फेरबदल और विस्तार से पहले संभावित चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मिलने उनके आधिकारिक आवास पर पहुंचे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) भी प्रधानमंत्री आवास (prime minister residence) पर मौजूद हैं. लेकिन इनमें छत्तीसगढ़ से कोई बीजेपी सांसद शामिल नहीं है.
'छत्तीसगढ़ के किसी सांसद को फोन नहीं आना राज्य की उपेक्षा'
छत्तीसगढ़ कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि पीएमओ से छत्तीसगढ़ के किसी भी भाजपा सांसद को फोन नहीं आना बहुत दुःखद है. एक समय छत्तीसगढ़ से दो-दो कैबिनेट मंत्री केंद्र में होते थे. अगर छत्तीसगढ़ से किसी को जगह नहीं मिलती, तो ये राज्य की घोर उपेक्षा है.
मंत्रिपरिषद के विस्तार से पहले मोदी से मिलने पहुंचे संभावित मंत्री