रायपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान रायपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर आरोपों की झड़ी लगाई. इन आरोपों को कांग्रेस ने सिरे से खारिज कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा ने छत्तीसगढ़ आकर न भाचा राम को याद किया, ना माता कौशल्या का स्मरण किया. भाजपा के इस कृत्य के कारण उनकी नकली राम भक्ति की पोल खुल गई है. मरकाम ने कांग्रेस की तरफ से पीएम मोदी को पूछे जाने वाले 21 सवालों के जवाब भी नहीं देने का आरोप पीएम मोदी पर लगाया है.
प्रधानमंत्री ने एक बार फिर बोला झूठ: छत्तीसगढ़ को 7600 करोड़ रुपये की सौगात देने के बाद पीएम मोदी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर एक एक कर कई आरोप लगा दिए. छत्तीसगढ़ की जनता को मन मोहने के लिए छत्तीसगढ़ी में सरकार बदलने की अपील पीएम मोदी ने की. मोदी के छत्तीसगढ़ से वापसी के बाद प्रदेश कांग्रेस ने प्रेसवार्ता कर पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए. इसकी शुरुआत उन्होंने पीएम मोदी को झूठा बोलकर की. मरकाम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने फिर से झूठ बोलकर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को तार-तार किया. उन्होंने प्रदेश के जन हितैषी सरकार के खिलाफ झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाए. उनके द्वारा लगाए गए सारे आरोप निरर्थक है.
कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के किसानों को 10 दिन के भीतर कर्ज माफी का लाभ देने के लिए गंगाजल की सौगंध खाई थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ ग्रहण के 2 घंटे के भीतर ही प्रदेश के 20 लाख किसानों को कर्ज मुक्त किया.-मोहन मरकाम, पीसीसी चीफ
मरकाम ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि छत्तीसगढ़ में मोदी सरकार अपने सरकार की उपलब्धि बताने में नाकाम रही और हमेशा की तरह जनता को गुमराह करती रही. भाजपा के दूसरे नेताओं की तरह प्रधानमंत्री ने भी झूठ बोला कि छत्तीसगढ़ की धान खरीदी में 80 प्रतिशत योगदान केंद्र सरकार का है जबकि हकीकत ये है कि धान खरीदी में केंद्र का योगदान नहीं के बराबर है.
राज्य सरकार अपने दम पर धान की खरीदी करती है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने वादा किया था कि 2500 रुपये प्रति क्विंटल में धान की खरीदी करेगी, मोदी की सरकार ने अडंगा लगाया कि यदि समर्थन मूल्य से एक भी रुपया ज्यादा देंगे तो छत्तीसगढ़ से सेंट्रल पूल का चावल नहीं लेंगे. राज्य सरकार ने मोदी सरकार के धान खरीदी की विरोधी नीति के काट के रूप में राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू की.-मोहन मरकाम, पीसीसी चीफ
घोषणा पत्र के 95 प्रतिशत वादे पूरे, शराबबंदी भी जल्द:मरकाम ने बताया कि कांग्रेस की सरकार ने 2018 के घोषणा पत्र के 95 प्रतिशत वादों को पूरा किया है. कांग्रेस की सरकार शराबबंदी के दिशा में आगे बढ़ चुकी है. डेढ़ सौ से ज्यादा शराब दुकानों को बंद किया गया है. शराबबंदी के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि जनहानि ना हो. कांग्रेस की सरकार ने पेसा के नियम बनाकर पांचवी अनुसूची क्षेत्र को अपने क्षेत्र में शराबबंदी करने का अधिकार दे दिया है. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ तेजी से आगे बढ़ा है. 15 साल के रमन भाजपा शासनकाल कमीशन खोरी, भ्रष्टाचार, घोटालों का काला अध्याय थी. उन 15 साल में छत्तीसगढ़ 30 साल पीछे चला गया था. आज 5 साल में छत्तीसगढ़ तेजी से आगे बढ़ा.
यह सच है पंजा बड़ा होकर मजबूती के साथ प्रदेश का विकास कर रहा है और भाजपा के कुशासन और भ्रष्टाचार को खत्म कर रहा है.-मोहन मरकाम, पीसीसी चीफ
एआईसीसी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी सचिव चंदन यादव ने कहा कि मणिपुर जल रहा है. वहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार भी है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वहां जाने का समय नहीं मिला. अब जब छत्तीसगढ़ में चुनाव पास है तो पीएम मोदी छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. यादव ने कहा कि नवा छत्तीसगढ़ का संकल्प लेकर कांग्रेस की सरकार ने 2018 में सफर शुरू किया था. इन साढ़े 4 सालों में कांग्रेस सरकार ने ना सिर्फ अपने 95 प्रतिशत वादे पूरे किए थे बल्कि 51 नई योजनाओं शुरू कर छत्तीसगढ़ की संस्कृति, छत्तीसगढ़ की परंपरा, छत्तीसगढ़ का खेलकूद, छत्तीसगढ़ लोकगीत के लिए काम शुरू किया. यहां की संस्कृति के हिसाब से छत्तीसगढ़ का विकास हो रहा है.