रायपुर: छत्तीसगढ़ के नेता इन दिनों ट्विटर पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. कांग्रेस, बीजेपी और जेसीसीजे के नेता कई मुद्दों पर आए दिन ट्वीट करते हैं. ऐसे ही कई ट्वीट प्रदेश की सुर्खियां भी बनती है. रविवार को भी ऐसा ही हुआ है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress ) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए पूर्व सीएम रमन सिंह (Former CM Raman Singh) पर कटाक्ष किया है. कांग्रेस ने रमन सिंह के ट्वीट के जवाब में उन्हें चाटुकार बताया है.
क्या है पूरा मामला ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से बात की है. इस दौरान पीएम मोदी ने वनस्पति में औषधीय गुण होने की बात कही. इसके बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर वनस्पति और औषधियों को हमारी विरासत बताया. (Tweets of former CM Raman Singh) छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने उनके ट्वीट के जवाब में उन्हें चाटुकार बताया है.
बयान पर बवाल: संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत को सुनने वाली मशीन देने पहुंचे JCCJ कार्यकर्ता
क्या लिखा पूर्व सीएम रमन सिंह ने ?
आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के #MannKiBaat कार्यक्रम को अपने निवास पर सुना. उन्होंने कहा कि इस पृथ्वी पर ऐसी कोई वनस्पति ही नहीं है जिसमें कोई न कोई औषधीय गुण न हो. लेकिन हमें इसका पता नहीं चलता. यह औषधियां हमारी सदियों पुरानी विरासत है, इसे हमें ही संजोना है.
कांग्रेस ने कहा चाटुकारिता की हद
मार्गदर्शक मंडल में छटपटा रहे डॉक्टर साहब की चाटुकारिता की हद तो देखो! डॉक्टरी की पढ़ाई करने के बाद, चिकित्सक रहने के बाद, डेढ़ दशक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और उससे पूर्व केंद्र में मंत्री रहने के बाद भी इन्हें ये बात#मन_की_बातसे पता चली कि वनस्पतियों में औषधि गुण होते हैं.