रायपुर: इन दिनों छत्तीसगढ़ कांग्रेस (chhattisgarh congress) प्रदेश में अपने विरोधियों पर निशाना साधने के साथ ही राष्ट्रीय नेताओं पर हमला बोलने से नहीं चूक रही है. पिछले कुछ दिनों से ही ये आक्रमक रुख देखने को मिल रहा है. अक्सर भाजपा नेताओं पर सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर तो कांग्रेस में चलते ही रहता है. लेकिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस इन दिनों भाजपा के साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साध रही है. पिछले कुछ ट्वीट में कांग्रेस (congress tweet on arvind kejriwal) उन्हें आएएसएस का छोटा रिचार्ज कहकर संबोधित कर रही है.
रविवार शाम छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सोशल मीडिया पेज पर केजरीवाल के बयानों का जिक्र करते हुए उन्हें निशाने पर लिया गया.
बेमेतरा में जल जीवन मिशन योजना: आज हजारों परिवारों को मिलेगा घरेलू नल कनेक्शन
केजरीवाल के इन बयानों के बहाने कांग्रेस का हमला-
- पंजाब में आम आदमी पार्टी (aap)का सीएम कैंडिडेट सिख कम्यूनिटी से होगा.
- एक दलित जल्द सुखबीर सिंह बादल की कुर्सी पर काबिज होगा.
इन बयानों में जाति, समाज या धर्म का जिक्र है, उसे हाइलाइट करते हुए कांग्रेस ने केजरीवाल को संघ का छोटा रिचार्ज बता दिया. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के इस ट्वीट पर भी कई दिलचस्प जवाब देखने को मिले हैं, और कांग्रेस को घेरे में लिया गया है.
आत्मानंद स्कूल के बहाने केजरीवाल पर निशाना