रायपुर:पश्चिम बंगाल और बिहार के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी हिंदू खतरे में है. ये कहना कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का है. मोहन मरकाम ने अपने बयान के जरिए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है.
'छत्तीसगढ़ में भी खतरे में हिंदू'
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है. मोहन मरकाम ने कहा कि जिस तरह से बंगाल में हिंदू खतरे में था. जिस तरह से बिहार में हिंदू खतरे में था. उसी तरह से छत्तीसगढ़ में अब भाजपा के लोग इसी तरह की बात कर रहे हैं. मोहन मरकाम ने कहा कि पश्चिम बंगाल के बाद अब छत्तीसगढ़ को टारगेट किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में भाजपा के लोगों को लगातार ऊपर से निर्देश मिल रहे हैं. प्रदेश में कुछ इस तरह की भ्रम फैलाने की योजना बनाई जा रही है.