रायपुर: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) ने पार्टी का 'हाथ' छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है. जितिन प्रसाद ने बीजेपी ज्वॉइन (Jitin Prasada jojns BJP) करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जमकर तारीफ की. लेकिन सबसे दिलचस्प है उनके पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस (Congress) की प्रतिक्रिया.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस (INC Chhattisgarh) ने जितिन प्रसाद के पार्टी छोड़ने के बाद थोड़े 'कड़वे' ट्वीट किए हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि 'जितिन प्रसाद जी का कांग्रेस पार्टी छोड़ने के लिए धन्यवाद. कांग्रेस में कार्यकर्ता बनकर रहना पड़ता है, नेता नहीं.' जितिन प्रसाद का गंगा पर किया एक ट्वीट भी रिट्वीट किया गया है, जिसमें उन्होंने साल 2018 में गंगा की सफाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने लिखा कि 'अब साफ हो गयी हो, तो जाकर अपना चेहरा देख लीजिए.'
जितिन प्रसाद ने थामा भाजपा का दामन, कहा कांग्रेस व्यक्ति विशेष दल
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने किया धन्यवाद-