छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Congress protest in raipur : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने किया राजभवन का घेराव - Raipur news

रायपुर में महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना समेत जीएसटी को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन ( Chhattisgarh Congress protest in raipur Raj Bhavan) सौंपा.

Chhattisgarh Congress protest in raipur Raj Bhavan
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने किया राजभवन का घेराव

By

Published : Aug 5, 2022, 4:32 PM IST

रायपुर :कांग्रेस ने राजभवन घेराव का ऐलान किया है. यह प्रदर्शन महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना, आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ किया ( Chhattisgarh Congress protest in raipur Raj Bhavan) गया. राजभवन घेराव के पहले कांग्रेस अंबेडकर चौक पर एक रखी गई थी. जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, कई विधायक और वरिष्ठ नेताओं सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. इस प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा. कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर बरसे.



केंद्र सरकार पर भड़के सीएम बघेल :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि '' पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए तो ट्रांसपोर्टेशन का भी दाम बढ़ जाता है, ट्रैक्टर भी डीजल से चलता है. खेती किसानी के काम भी महंगे हो गए. कभी 30 पैसा कभी 85 पैसा इस तरह से रोज पेट्रोल के भाव बढ़ रहे हैं. आम आदमी का घर चलाना मुश्किल हो रहा है. यह जो महंगाई बढ़ रही है. इसका पैसा किसकी जेब से जा रहा है. व्यापारी, गृहणी, किसान मजदूर यह सब लोग मेहनत कर रहे हैं और मोदी सरकार ने ऐसा सिस्टम बनाया है कि उनकी जेब से पैसा मोदी सरकार के पास चला जा रहा (Bhupesh Baghel attacked the center goverment) है.''


अग्निपथ पर केंद्र पर बरसे सीएम :भूपेश बघेल ने कहा ''नौजवानों को नौकरी रोजगार नहीं मिल रहा. अब तो अग्निपथ स्कीम आ गई. 4 साल में आप सेना से रिटायर हो जाओगे. 17 साल में भर्ती, 21 साल में रिटायर और 22 साल में भूतपूर्व सैनिक का टैग लग (CM Baghel furious at the central government) जाएगा. भूतपूर्व लोग नाती पोते की शादी करवाते हैं. मोदी ने व्यवस्था ऐसी कर दी है कि भूतपूर्व होने के बाद आपकी शादी होगी.''


मोदी और शाह को घेरा : भूपेश बघेल ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अलावा देश के कारोबारी घरानों पर भी इशारों इशारों में सियासी प्रहार किया.उन्होंने कहा ''केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर 28 लाख करोड़ रुपए वसूल कर लिए. उद्योगपतियों का लाखों करोड़ रुपए माफ किया जा रहा है. जितने एयरपोर्ट हैं सब बिक गए हैं. कौन खरीद रहा बताने की जरूरत नहीं है, हम दो हमारे (Chhattisgarh news) दो.''



कांग्रेस सरकार ने दिया लोगों को पैसा : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कामों को बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले '' यह सरकार राहुल जी के निर्देश पर कांग्रेस के निर्देश पर योजना बना रही है. हमारी सरकार के खजाने का पैसा किसान के खाते में जाना चाहिए. हमने पहल की. 2500 रूपया क्विंटल धान खरीदी की जाएगी. किसान के खाते में लघु वनोपज की खरीदारी का 4000 प्रति मानक बोरा के हिसाब से पैसा जाएगा. हमारी सरकार में खजाने का पैसा आदिवासी लोगों के खाते में जाएगा.''

ये भी पढ़ें- 52 साल तक अपने कार्यालय में तिरंगा नहीं फहराया और खुद को राष्ट्रवादी कहते हैं"


राष्ट्रपति से कांग्रेस की गुहार : कांग्रेसी नेताओं ने एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम तैयार किया (Raipur news ) है. राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू से कांग्रेस अपने इस विरोध प्रदर्शन के जरिए मांग कर रही है कि महंगाई कम करने, खाद्य पदार्थों पर लगे जीएसटी को समाप्त करने और अग्निपथ योजना जैसे स्कीम्स को वापस लिया जाए. बता दें कि कांग्रेस लगातार महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना, आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसमें न सिर्फ कांग्रेसी कार्यकर्ता बल्कि मुख्यमंत्री विधायक सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details