रायपुर: कांग्रेस एक बार फिर बढ़ती महंगाई के मुद्दे को लेकर सड़क पर उतर आई है. बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस 5 जून को प्रदेशव्यापी आंदोलन करने जा रही है. सुबह 10:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक कांग्रेस नेता कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में बैठकर धरना देंगे.
महंगाई के विरोध में 5 जून को कांग्रेस का हल्लाबोल
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने बताया कि, पेट्रोल-डीजल, गैस, खाद्य तेल सहित अन्य चीजों के दाम तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जिसके विरोध में कांग्रेस 5 जून को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी. शैलेष नितिन ने बताया कि कांग्रेस नेता अपने-अपने घरों में बैठकर धरना-प्रदर्शन करेंगे.