रायपुर:रायपुर में शुक्रवार को इनकम टैक्स दफ्तर के बाहर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. 1 मई से आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने की राशि बढ़ाने को लेकर नाराज कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार को घेरा. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रायपुर में इनकम टैक्स दफ्तर के बाहर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
जनता को लूट रही मोदी सरकार:संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि आधार कार्ड को पैन कार्ड लिंक करने के नाम पर इनकम टैक्स विभाग और मोदी सरकार जनता को लूट रही है. आधार और पैन में कई लोगों की अलग अलग जानकारी है. ऐसे में इसे लिंक करने में लोगों को काफी मुसीबत उठानी पड़ेगी. कार्ड लिंक करने के नाम पर 1200 से 1500 रुपये लिए जा रहे हैं जो आम आदमी के लिए बड़ी रकम है. केंद्र की मोदी सरकार लिंक करने के नाम पर लूट का नया तरीका अपना रही है.