PCC Chief Deepak Baij Swearing Ceremony: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए पीसीसी चीफ दीपक बैज का शपथ ग्रहण, सीएम बघेल सहित कई मंत्री रहेंगे मौजूद - छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए पीसीसी चीफ दीपक बैज
PCC Chief Deepak Baij Swearing Ceremony छत्तीसगढ़ कांग्रेस और सत्ता में फेरबदल का दौर बीते बुधवार से जारी है. लगातार तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी गहमागहमी देखने को मिली. बुधवार को प्रदेश में कांग्रेस ने दीपक बैज को पीसीसी की नया चीफ नियुक्त किया. आज उनका पीसीसी अध्यक्ष के तौर पर शपथ ग्रहण होगा. Chhattisgarh Congress New PCC Chief
नए पीसीसी चीफ दीपक बैज
By
Published : Jul 14, 2023, 11:57 PM IST
|
Updated : Jul 15, 2023, 9:55 AM IST
रायपुर: शनिवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए चीफ दीपक बैज का शपथ ग्रहण है. रायपुर में एक खास समारोह में यह शपथ ग्रहण होगा. इसके साथ ही दीपक बैज बस्तर सांसद के साथ साथ पीसीसी चीफ की भूमिका निभाएंगे.
दीपक बैज के शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी: दीपक बैज के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम भूपेश बघेल, बघेल कैबिनेट के कई मंत्री और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं सह-प्रभारी विजय जांगिड़ सहित कांग्रेसी नेता उपस्थित रहेंगे. दीपक बैज के परिवार के सदस्य भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रह सकते हैं. दीपक बैज के शपथ ग्रहण की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
शुक्रवार को दिल्ली दौरे पर थे दीपक बैज: बस्तर सांसद और छत्तीसगढ़ के पीसीसी चीफ दीपक बैज शुक्रवार को दिल्ली दौरे पर थे. यहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात की. सबसे पहले वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले. फिर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात में दीपक बैज ने कांग्रेस आलाकमान का आभार व्यक्त किया.
कौन हैं दीपक बैज: दीपक बैज मौजूदा समय में बस्तर से लोकसभा के सांसद है. इसके अलावा दीपक बैज ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के उपाध्यक्ष हैं. दीपक बैज बस्तर जिले के चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे हैं. 2019 के संसदीय चुनावों में बस्तर लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने विधायक पद छोड़ दिया था. बैज पहली बार 2013 में और फिर 2018 में लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए थे. दीपक बैज को सीएम भूपेश बघेल का काफी करीबी माना जाता है.