रायपुर : Raipur session of congress छत्तीसगढ़ कांग्रेस की एक बड़ी बैठक 19 दिसंबर को राजीव भवन में होने जा रही है. chhattisgarh congress meeting इसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel), सह प्रभारी चंदन यादव, सप्तगिरी उल्का सहित प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और जिलाध्यक्ष शामिल होंगे. इस बैठक में प्रभारी महामंत्री कुमारी शैलजा के आने की पुष्टि नहीं हुई है. Congress Committee meeting on December 19
क्यों हो रही है कांग्रेस की बैठक :प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में फरवरी में प्रस्तावित कांग्रेस महाधिवेशन, हाथ जोड़ो यात्रा सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. इस बड़े कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में चुनावी आगाज करेगी. Congress convention in raipur