रायपुर:कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने चुनाव के बाद रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक ली. बैठक के दौरान कांग्रेस के विधायक और उम्मीदवारों से प्रदेश प्रभारी ने चुनाव का फीडबैक लिया. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में रविवार को सभी कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे. यहां कुमारी शैलजा ने एक-एक कर कांग्रेस प्रत्याशियों से वन टू वन चर्चा की. इस दौरान कुमारी शैलजा ने कांग्रेस प्रत्याशियों से विधानसभा चुनाव में हुए मतदान पर जानकारी ली है.
चुनाव के बाद कांग्रेस में मंथन का दौर, जानिए क्यों कुमारी शैलजा ने उम्मीदवारों संग की महाबैठक - कुमारी शैलजा ने प्रत्याशियों संग की बैठक
Chhattisgarh Congress meeting after elections चुनाव के बाद कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है. कुमारी शैलजा ने प्रत्याशियों के साथ बैठक की है. इस दौरान उन्होंने चुनाव को लेकर प्रत्याशियों से फीडबैक लिए.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 19, 2023, 5:03 PM IST
तो क्या कांग्रेस को सता रहा हार का डर: इस बैठक के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कुमारी शैलजा मतदान की स्थिति को लेकर चर्चा कर रहीं हैं. हालांकि इस दौरान कुमारी शैलजा और प्रत्याशियों के बीच क्या बातें हुई, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन जिस तरह से मतदान के बाद कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कुमारी शैलजा ने प्रत्याशियों से वन टू वन चर्चा की. इससे साफ है कि कहीं न कहीं कांग्रेस में चुनाव के बाद हार का डर है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हो चुका है. पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हुआ. दूसरे चरण में 70 सीटों पर चुनाव हुआ. चुनाव के दौरान नक्सलियों ने उत्पात मचाने का प्रयास किया. दो बीजेपी नेताओं की पहले चरण के मतदान से पहले नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. इसके बाद पर्चा फेंक नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार की भी चेतावनी दी. लेकिन कुल मिलाकार चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.