रायपुर कोतवाली थाने में कांग्रेस नेता रायपुर: गुरुवार को राजधानी के कोतवाली थाना में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के तीन विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा और विकास उपाध्याय पहुंचे. उनके साथ कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी और महापौर एजाज ढेबर भी थे. कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी किए जाने को लेकर कोतवाली सीएसपी योगेश साहू को लिखित शिकायत की. कांग्रेस नेताओं ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
क्या है मामला:सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें वे खुद को और अपने पूर्वजों को मुस्लिम बता रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि कुछ शरारती तत्वों ने राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
जो लोग देश को धर्म जाति और भाषा के नाम पर बांटने में लगे हैं उनके खिलाफ FIR की मांग कर रहे हैं. कोतवाली थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. मामले की जांच कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सतनारायण शर्मा
- छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में कोड वर्ड के जरिए करोड़ों की हेरा फेरी, ईडी CODE को डिकोड करने में जुटी !
- Bilaspur Unique Protest: क्यों हो रहा रतनपुर थाना परिसर में सुन्दरकाण्ड पाठ, जानें पूरा मामला
- Liquor Scam In Chhattisgarh : त्रिलोक सिंह ढिल्लन को 14 दिन की न्यायिक रिमांड, एपी त्रिपाठी कल होंगे पेश
पुलिस ने कही जांच की बात: कोतवाली सीएसपी योगेश साहू ने बताया कि कांग्रेस के द्वारा एक लिखित शिकायत मिली है. जिसमें अज्ञात व्यक्ति के द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया और व्हाट्सएप में वायरल करने की बात लिखी गई है. जांच करने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
जैसे जैसे चुनाव पास आ रहे हैं. कांग्रेस भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर बढ़ता जा रहा हैं. अब देखना होगा कि राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पुलिस क्या एक्शन लेती है.