रायपुर:छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सियासी घमासान (Chhattisgarh Congress Crisis) की गूंज दिल्ली में सुनाई दी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर पहुंचे. मंगलवार को राहुल गांधी से उनकी लंबी चर्चा हुई. पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि ढाई-ढाई साल के सीएम फॉर्मूले पर चर्चा के लिए भूपेश बघेल के साथ ही टी एस सिंहदेव को दिल्ली तबल किया गया है. लेकिन मंगलवार को राहुल गांधी से बैठक के बाद नेृतत्व परिवर्तन की बात से इनकार कर दिया गया. मंगलवार को भूपेश बघेल दिल्ली में ही रूक गए. बुधवार को उन्होंने के सी वेणुगोपाल से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को ही वापस होने वाले थे, लेकिन यूपी की रणनीति पर चर्चा की वजह से उनकी वापसी टल गई है. सीएम बघेल अब वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा के बाद राजधानी रायपुर लौट आए हैं.
किस-किस से मिले सीएम भूपेश
दिल्ली में सीएम भूपेश बघेल की कांग्रेस संगठन के कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि यूपी चुनाव की रणनीति समेत छत्तीसगढ़ में संगठनात्मक मुद्दों पर भी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा हुई है. आलाकमान के निर्देशों के तहत यूपी चुनाव को लेकर वरिष्ठ नेताओं से रायशुमारी के चलते वापसी का कार्यक्रम टला.