रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जल्द अपनी कैंडिडेट की लिस्ट जारी करेगी. ये कहना है कि सीएम भूपेश बघेल का. सीएम ने बताया कि नवरात्रि में कांग्रेस की लिस्ट जारी हो जाएगी. तैयारी पूरी हो चुकी है.
चुनाव के लिए बहुत कम समय: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में शामिल होने दिल्ली गए थे. वहां से लौटने के बाद देर रात रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात की. सीएम ने बताया कि हम लोग जब मीटिंग कर रहे थे तभी इलेक्शन कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. 9 अक्टूबर को चुनाव के तारीखों की घोषणा की गई. 7 नवंबर को चुनाव है, इसका मतलब एक महीना भी नहीं है. 13 अक्टूबर से नॉमिनेशन शुरू करना है. छत्तीसगढ़ में दो फेस में पहले भी चुनाव हुए थे, इस समय भी किया गया है. पहले चरण में 20 विधानसभा में चुनाव होंगे. दूसरे चरण में 70 विधानसभा में वोटिंग होगी.
बीजेपी ने जानबूझकर सूची की थी लीक:भाजपा की दूसरी सूची पर सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी ने अपनी सूची कुछ दिनों पहले जानबूझकर लीक करवाई थी. यदि ये जानबूझकर नहीं होता तो अब तक उन मीडिया हाउस में ईडी आईटी की रेड पड़ गई होती, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. यानि ये भाजपा की सोची समझी रणनीति के तहत हुआ हैं.
भाजपा के पास चेहरा नहीं इसलिए हारे हुए को टिकट दिया:भाजपा की दूसरी लिस्ट पर सीएम भूपेश ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि जिसको जनता ने पहले नकार दिया था, चाहे वह अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, प्रेम प्रकाश पांडे, यह सारे चेहरे पिछले समय जनता ने नकार दिया था, उस पर भाजपा ने दोबारा विश्वास जताया. बघेल ने कहा भाजपा के पास नया चेहरा नहीं होने के कारण हारे हुए नेताओं को फिर से चुनाव में उतारा है.