रायपुर:छत्तीसगढ़ में हिसाब-किताब की राजनीति ने मानसून में आरोपों की बौछार की है. प्रेस कॉन्फ्रेन्स की शुरुआत से ही कांग्रेस भाजपा पर हमलावर दिखी. कांग्रेस ने भाजपा के 15 घोटाले गिनाए हैं. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि, 'अभी लगातार15 साल की नाकामियों के नायक का धारावाहिक बयान चल रहा है'.
रविंद्र चौबे, कृषि मंत्री कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि, 'हमारे वादे याद दिलाए जा रहे हैं, सवाल किए जा रहे हैं. उनकी कुंभकर्णी नींद अभी टूटी है. सीएम बघेल से पूछा जा रहा है कि ब्लू प्रिंट कहां है ? हमारे पास रमन सरकार के 15 साल के ब्लैक प्रिन्ट हैं'. चौबे ने कहा कि, 'हमारी सरकार के वादे याद दिला रहे हैं, अपने भूल गए. इतने वादे उन्हें 15 साल सत्ता में रहते याद नहीं आए'.
चौबे के बड़े आरोप-
1- झीरम कांड को भूल गए ? पूरे प्रदेश की जनता ने उसे सुपारी किलिंग माना.
2- स्काईवॉक घोटाला
3- अंतागढ़ टेप कांड
4- बारदाना खरीदी घोटाला.
5- गर्भाशय कांड.
6- आंखफोड़वा कांड.
7- उनके शासन काल मे 3 हजार किसानों ने की आत्महत्या.
8- 14 हजार करोड़ का चिटफंड घोटाला.
9- पुस्तक निगम घोटाला.
10- स्मार्ट कार्ड घोटाला
11- सीडी कांड किसे याद नहीं है.
12- डीकेएस भवन घोटाला.
13- रतनजोत घोटाला.
14- धान घोटाला.
15- कोयला खदान घोटाला .
चौबे ने कहा कि रमन सिंह जी इन बातों का जवाब दें. मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ बनने के बाद 4 चुनाव हुए.
1- 2003 में चार प्रमुख वादे थे. सभी आदिवासियों परिवार को एक गाय और परिवार के एक सदस्य को नौकरी. बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता.
2- 2008 में किसानों को 2070 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य, बेरोजगारी को लेकर वादे. स्थानीय कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय मंचों में स्थान दिलाने का वादा. स्थानीय कलाकारों को 15- 20 हजार दिया गया. करीना कपूर डेढ़ करोड़ रुपये दिए.
3- 2013- किसानों को समर्थन मूल्य देने की पहल करने की बात, एक-एक दाना धान खरीदने का वादा लेकिन केवल 15 क्विंंटल ही लिया गया.
कांग्रेस ने निभाए वादे: चौबे
हमने 36 वादे किए थे, जिनमें से 22 वादे पूरे किए. 17 लाख 87 हजार किसानों का कर्ज माफ किया. धान खरीदी का वादा भी हमने निभाया. 50 लाख मास्क का वितरण, 649 करोड़ के तेंदू पत्ता का भुगतान होगा. बीजापुर, दंतेवाड़ा नारायणपुर में भी नकद भुगतान किया जा रहा है. सभी परिवारों को हमने राशन कार्ड से जोड़ा. छत्तीसगढ़ सरकार मनरेगा के मामले में सबसे आगे है. सौ गौठान बनाये गए. व्यंग करना आसान, काम करना नहीं.