रायपुर:राजस्थान के सियासी घमासान में जम्मू-कश्मीर की एंट्री के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी राजनीति तेज हो गई है. प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक टिप्पणी से नाराज जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उन्हें कानूनी नोटिस देने की चेतावनी दी है. इस पर सीएम बघेल ने पलटवार करते हुए कहा है कि लोकतंत्र पर हुए घातक हमले से जुड़े मामले पर हम सब पूछते रहेंगे.
सीएम भूपेश बघेल ने एक अखबार से जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला की रिहाई और सचिन पायलट के बागी होने के कनेक्शन होने की बात कही थी. जिसके बाद उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर भूपेश बघेल के सभी आरोपों को खारिज कर दिया और उन्हें कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.
बीजेपी का पलटवार
उमर अब्दुल्ला के इस ट्वीट के बाद प्रदेश में सियासत गरमाने लगी है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस की यही आदत रही है कि जब कुछ होता है, तो वह उसका दोष किसी और पर लगाती है. कांग्रेस अपनी कमियां नहीं देखती. संजय का कहना है कि कांग्रेस का केंद्र में भी यही हाल है. उनका कहना है कि अगर कांग्रेस को रिश्तों पर सवाल उठाने ही हैं तो गांधी परिवार के दामाद कौन है इस पर सवाल उठाएं. उनसे किसे लाभ मिल रहा है इस पर सवाल उठाएं.