छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'बहस से बचना चाहती है बीजेपी, इसलिए TV डिबेट से किया किनारा' - डिबेट

कांग्रेस ने बीजेपी के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि डिबेट से बचने के लिए बीजेपी बहाना बना रही है.

भाजपा ने लगाया प्रवक्ताओं पर रोक

By

Published : Oct 7, 2019, 9:54 PM IST

रायपुर: बीजेपी ने अपने प्रवक्ताओं पर डिबेट में जाने से रोक लगा दी है. बीजेपी के इस फैसले पर कांग्रेस नेता जमकर तंज कस रहे हैं.

भाजपा ने लगाया प्रवक्ताओं पर रोक

दरअसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने भाजपा प्रवक्ताओं के डिबेट में जाने पर रोक लगा दी है, जिसे लेकर भाजपा की ओर से तर्क दिया जा रहा है कि कांग्रेस उनकी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचा रही है. भगवान राम के नाम को लेकर हमारे राम, तुम्हारे राम कहा जाता है, जिसके वजह से बीजेपी की ओर से प्रवक्ताओं को डिबेट में जाने से रोक लगाया गया है.

'बीजेपी के आरोप सरासर गलत'
इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी के लोग कांग्रेस प्रवक्ताओं पर डिबेट के दौरान अभद्रता करने का आरोप लगाते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं कि लाइव डिबेट बंद कमरे में नहीं होता है. डिबेट को प्रदेश में नहीं पूरे देश में देखा जाता है. यह आरोप सरासर गलत है कि बीजेपी प्रवक्ताओं के साथ अभद्रता की जाती है.

'चर्चा से बचना चाह रही बीजेपी'
साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्री रविंद्र चौबे ने बीजेपी पर भगवान राम को लेकर जो सवाल उठाया था, उस पर होने वाली बहस से बचने के लिए बीजेपी ने टीवी डिबेट में प्रवक्ताओं को न भेजने का फैसला किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details