छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Congress Accused BJP छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भाजपा नेताओं को दी बड़ी चेतावनी ! जानिए क्या है मामला

Chhattisgarh Congress accused BJP छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भाजपा पर चुनाव को प्रभावित करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने इसकी शिकायत थाने में की है.

Chhattisgarh Congress accused BJP
कुमारी शैलजा के नाम से वायरल पत्र

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 16, 2023, 7:07 AM IST

Updated : Nov 16, 2023, 10:18 AM IST

कुमारी शैलजा के नाम का पत्र वायरल करने के नाम पर कांग्रेस ने की शिकायत

रायपुर:कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा के नाम से वायरल हो रहे पत्र को फर्जी बताया और इसकी शिकायत थाने में की है. कांग्रेस ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए भाजपा फर्जी पत्र वायरल कर रही है.

क्या है इस पत्र में:इस पत्र में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का चुनावी सर्वे है. जिसके बारे में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल को लिखा है. इस पत्र में 28 अक्टूबर से 11 नवंबर तक विधानसभावार कांग्रेस का सर्वे किया गया है. जिसमें पार्टी ने कुछ खामियों का जिक्र किया है. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा ने चुनाव को प्रभावित करने इस फर्जी पत्र को वायरल कर रही है.

जांजगीर चाम्पा में नारायण चंदेल के आरोप पर भड़के व्यास कश्यप, बीजेपी के आरोप को कश्यप ने किया खारिज
छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी नेताओं ने झोंकी पूरी ताकत, महादेव सट्टा ऐप को लेकर बघेल पर साधा निशाना
छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस का बीजेपी पर अटैक, रिकेश सेन का वीडियो जारी कर भाजपा के आला नेताओं को घेरा

कांग्रेस ने भाजपा की शिकायत सिविल लाइन थाने में की: कुमारी शैलजा की तरफ से जारी कथित पत्र को वायरल करने की शिकायत करने कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार रात सिविल लाइन थाने पहुंचा. इस प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के साथ काफी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रतिनिधि मंडल ने थाना प्रभारी को एक शिकायत पत्र सौंपा. जिसमें भाजपा पर कुमारी शैलजा के नाम से फर्जी पत्र वायरल करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि यह फर्जी पत्र चुनाव को प्रभावित करने के लिए वायरल किया जा रहा है. जिसमें पार्टी की ओर से सर्वे कराए जाने का उल्लेख किया गया है. सुशील आनंद का सीधा आरोप है कि यह पत्र भाजपा के आईटी सेल के द्वारा भाजपा के नेताओं के कहने पर वायरल किया जा रहा है. शुक्ला ने पत्र को वायरल करने वाले लोगों को भी चेतावनी दी है कि इसे आगे फॉरवर्ड ना करें, नहीं तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 16, 2023, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details