रायपुर :छत्तीसगढ़ कोल लेवी स्कैम मामले में गिरफ्तार आरोपियों की शनिवार को कोर्ट में पेशी हुई.जिसमें सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, शिवशंकर नाग, समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी और दीपक टांक समेत राजेश चौधरी को कोर्ट लाया गया. वहीं सौम्या चौरसिया और रानू साहु समेत निखिल चंद्राकर ने मेडिकल लगाकर कोर्ट आने में असमर्थता जताई है.वहीं भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की अग्रिम जमानत पर कोर्ट में सुनवाई हुई.
पूर्व सीएम को भी जारी हो सकता है समन : ईडी के वकील सौरभ पाण्डेय के मुताबिक इन्वेस्टिगेशन के दौरान कई तरह के साक्ष्य सामने आ रहे हैं.ऐसे में जैसे-जैसे साक्ष्य मिलेंगे समन जारी होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी समन भेजा जा सकता है.
''आज 4 महत्वपूर्ण आवेदन पर सुनवाई होने वाली है.प्रमुख है देवेंद्र सिंह यादव की जमानत जिस पर सुनवाई चल रही है. दूसरा अरविंद सिंह जो लिकर स्कैम में आरोपी है उसका भी जमानत आवेदन आया हुआ है. इसके अलावा जेल में कोल स्कैम को 10 लोग हैं. उनके भी स्टेटमेंट एप्लीकेशन को आगे प्रोसिजर कर रहे हैं. क्योंकि उसमें 540 करोड़ के क्राइम की जानकारी मिली थी.जिसमे अभी तक हमें 220 करोड़ की ही अब तक पहचान हुई है.'' सौरभ पाण्डेय, वकील ईडी