छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लिया स्वास्थ्य विभाग की बैठक, संचालित योजनाओं की ले रहे जानकारी - बिलासपुर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल

Chhattisgarh CM Vishnudeo sai छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय में स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली. इस बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे. बैठक में सीएम साय ने प्रदेश में ‘कुष्ठ के विरुद्ध युद्ध’ अभियान चलाने दिए निर्देश दिया है. Raipur News

Chhattisgarh CM Vishnudeo sai
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 15, 2023, 8:02 PM IST

रायपुर:शुक्रवार को मंत्रालय मेंमुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. सीएम साय ने अधिकारियों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली. इस बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे.

महानदी भवन में हुई बैठक:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री द्वारा कुष्ठ रोगियों के हित में बड़ी घोषणा की है. प्रदेश में में ‘कुष्ठ के विरुद्ध युद्ध’ अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं. सीएम साय ने प्रदेश को कुष्ठ रोग से मुक्त करने पर तत्काल काम शुरु करने अधिकारियों को निर्देशित किया है.

बिलासपुर हॉस्पिटल के काम तेज करने के आदेश: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जगदलपुर, बिलासपुर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का काम फरवरी तक पूरा करने के दिये हैं. क्योंकि मार्च के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री मोदी इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. सीएम ने अधिकारियों को समय सीमा में कार्य करने के निर्देश दिए हैं.

108 एम्बुलेंस सुविधा दूरस्त करने के निर्देश: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 108 एम्बुलेंस सेवा सुविधा को दूरस्त करने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा है कि आधे घंटे के अंदर एम्बुलेंस पहुंचे. इसके साथ ही जेनेरिक दवाइयों के संबंध में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि मरीजों को केवल जेनेरिक दवा लिखी जाए. साथ ही जेनरिक दवाओं की उपलब्धता सभी स्वास्थ्य केंद्रों में की जाए.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश में सड़कों पर घूमते मानसिक रोगियों के कल्याण के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. उन्होने मानसिक रोगियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने स्वास्थ्य अमला को निर्देशित किया है.

प्रधानमंत्री आवास योजना का लेना चाहते हैं लाभ, एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी
छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में साय सरकार, डिप्टी सीएम ने बताया नए मंत्रियों का शपथग्रहण कब
Chillar App छोटी बचत बड़ा फायदा, युवाओं ने तैयार किया चिल्लर इन्वेस्टमेंट एप, आपको भी आएगा पसंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details