रायपुर:छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक आज होने वाली है. साय कैबिनेट की यह तीसरी बैठक है लेकिन पहली विस्तारित बैठक होगी. इससे पहले हुई दो बैठक में सीएम विष्णुदेव साय और दो डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा मौजूद रहे. 22 दिसंबर को मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद ये पहली बैठक है जिसमें सभी मंत्री उपस्थित रहेंगे. पहले यह बैठक 2 जनवरी को होने वाली थी जिसे बाद में टाल दिया गया.
विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक, पहली बार शामिल होंगे सभी मंत्री
Chhattisgarh CM Vishnudeo Sai रायपुर में कैबिनेट बैठक हो रही है. जिसमें सभी मंत्री शामिल होंगे. बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लग सकती है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 3, 2024, 10:40 AM IST
कैबिनेट बैठक में हो सकते हैं कई बड़े फैसले:आज होने वाली कैबिनेट बैठक में लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी की गारंटी पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा राजिम पुन्नी मेला को फिर से राजिम कुंभ का नाम दिए जाने सहित महतारी वंदन योजना पर चर्चा हो सकती है.
मंत्रियों को बंगले अलॉट:मंगलवार कोछत्तीसगढ़ सरकार के नए मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व सीएम, नेता प्रतिपक्ष को सरकारी आवास आवंटित किए गए. रमन सिंह को शंकर नगर रायपुर सिविल लाइन स्थित ए-1 आवास आवंटित किया गया है. उप मुख्यमंत्री अरुण साव को डी-8 सिविल लाइन रायपुर और डिप्टी सीएम विजय शर्मा को सी-3 सिविल लाइन रायपुर का आवास मिला है. शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को बी-5/1 पुराना कमिश्नर बंगला शंकर नगर, कृषि मंत्री रामविचार नेताम को सी-5 सिविल लाइन शंकर नगर, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल को बी-5/5 जेल रोड पुराना वन संरक्षक बंगला वन कॉलोनी, वन मंत्री केदार कश्यप को सी-3 और सी-4 फॉरेस्ट कॉलोनी राजा तालाब, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव को बी-5/12 सिविल लाइन रायपुर का आवास आवंटित किया गया है.