छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच दिल्ली पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ में मंत्री की रेस में कौन शामिल ? - बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंचे. दिल्ली पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में मंत्री मंडल के नए सदस्यों के नाम कुछ भी नहीं कहा. अलबत्ता साय ने ये जरूर कहा कि बीजेपी की सरकार आते ही नक्सलियों में बौखलाहट जरूर बढ़ गई है.

Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai visit to Delhi
सीएम विष्णु देव साय

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 17, 2023, 8:41 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 1:11 PM IST

रायपुर/दिल्ली: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के साथ दिल्ली में आलाकमान से मिलने पहुंचे. कयास लगाए जा रहे हैं कि विष्णु देव साय नए मंत्रिमंडल के सदस्यों की लिस्ट लेकर दिल्ली पहुंचे हैं. केंद्रीय आलाकमान से मुलाकात के बाद जब लिस्ट फाइनल हो जाएगा तब पार्टी अपने पत्ते खोलेगी. दिल्ली में जब पत्रकारों ने विष्णुदेव साय से दिल्ली आने और मंत्रिमंडल के सदस्यों के नामों पर चर्चा की तो वो कुछ नहीं बोले. साय ने बस इतना कहा कि वो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकत के लिए पहुंचे हैं. मुलाकात में कई अहम मुद्दों को लेकर बातचीत होगी.

11 की 11 सीट जीतने का दावा: साय ने मंत्रिमंडल विस्तार और लिस्ट को लेकर कुछ नहीं कहा. साय ने पत्रकारों से कहा कि वो विधानसभा चुनावों के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. पार्टी की कोशिश है कि पिछली बार हम 11 में से 9 सीटों पर विजय हासिल कर पाए थे, इस बार कोशिश होगी की हम 11 में से 11 सीटों पर कमल खिलाएं. साय ने कहा कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पार्टी को लोकसभा में ऐसी ही जिम्मेदारी के साथ मैदान में उतरना है. 2024 में मोदी फिर प्रधानमंत्री बनें इसके लिए हम अभी से तैयारियों में जुट गए हैं.

सरकार बदलते ही नक्सलियों में बढ़ी बौखलाहट:दोनों डिप्टी सीएम के साथ दिल्ली पहुंचे विष्णु देव साय ने कहा कि सरकार बदलते ही नक्सलियों में बौखलाहट भी बढ़ी है. नक्सली जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तो कहते थे कि ये हमारी सरकार है. इससे साफ है कि पिछली सरकार में उनके साथ सख्ती नहीं की गई. बीजेपी की सरकार में नक्सलियों पर नकेल कसा जाएगा. कानून व्यवस्था और आतंक की छत्तीसगढ़ में कोई जगह नहीं होगी.

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद एक्शन में आए चरण दास महंत, साय सरकार पर किया अटैक
रमन सिंह का छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन, रामविचार नेताम बने प्रोटेम स्पीकर
बलौदा बाजार विधायक टंकराम वर्मा और कलेक्टर चंदन कुमार के बीच विवाद गहराया
Last Updated : Dec 18, 2023, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details