छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विष्णुदेव साय पहुंचे राम मंदिर, भगवान श्रीराम के किए दर्शन, प्रदेश की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद - विष्णु देव साय

CM Vishnu Deo Sai Visit Ram Mandir छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार सुबह रायपुर के वीआईपी चौक स्थित राम मंदिर पहुंचे. विष्णुदेव साय ने भगवान श्रीराम, माता जानकी हनुमान जी और शिवजी की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की है. Raipur News

Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai Visit Ram Mandir
विष्णुदेव साय पहुंचे राम मंदिर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 11, 2023, 12:33 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 1:36 PM IST

विष्णुदेव साय ने प्रदेश की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद

रायपुर:छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद विष्णु देव साय आज सुबह रायपुर के वीआईपी चौक स्थित राम मंदिर पहुंचे. विष्णुदेव साय ने भगवान श्रीराम, माता जानकी हनुमान जी और शिवजी की पूजा अर्चना की. उन्होंने भगवान से छत्तीसगढ़ प्रदेश के विकास और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की है.

विष्णुदेव साय ने भगवान श्रीराम के किए दर्शन

प्रदेश की खुशहाली के लिए की पूजा अर्चना: नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा, "भगवान श्री राम का आशीर्वाद इसी तरह हम सब पर बना रहे. छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों के समुचित विकास और छत्तीसगढ़ प्रदेश विकास के क्षेत्र में देश में अपना महत्वपूर्ण स्थान स्थापित करे, यही भगवान से हमारी कामना है."

विष्णुदेव साय ने सरकार बनाने पेश किया दावा:रविवार 10 दिसंबर को रायपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में भाजपा के नवनिर्वाचित 54 विधायकों की सर्वसम्मति से विष्णुदेव साय को विधायक दल का नेता और छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया है. बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में विष्णु देव साय के नाम की घोषणा की गई. जिसके बाद विष्णुदेव साय ने राजभवन पहुंचकर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की.

13 दिसंबर को शपथ ले सकते हैं विष्णु देव साय:राज्यपाल को विधायकों का समर्थन पत्र सौंपकर विष्णुदेव साय ने नई सरकार गठन का दावा पेश किया. उनके दावे को राज्यपाल ने स्वीकर कर नई सरकार के गठन संबंधी अनुमति पत्र उन्हें प्रदान किया है. वहीं अब 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने की संभावना जताई जा रही है.

छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णु देव साय के घर के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था
एक्शन में छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय, कांग्रेस को ट्राइबल मुद्दे पर घेरा, शहीद वीर नारायण सिंह को किया नमन
छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय, इस दिन होगा शपथ ग्रहण
Last Updated : Dec 11, 2023, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details