छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में विकसित भारत योजना ने पहले दिन से पकड़ी रफ्तार, सीएम विष्णुदेव साय ने इसे बताया मील का पत्थर

Chhattisgarh CM Vishnu deo Sai छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की.इस दौरान सीएम बनने के बाद पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विष्णुदेव साय ने प्रदेश के नागरिकों से संवाद किया.आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत 16 दिसंबर को की है.Vikasit Bharat Sankalp Yatra in Chhattisgarh

Vikasit Bharat Sankalp Yatra in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 16, 2023, 7:04 PM IST

Updated : Dec 17, 2023, 2:56 PM IST

विष्णुदेव साय ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को दिखाई हरी झंडी

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत वर्चुअली की.इस मौके पर छत्तीसगढ़ में इस यात्रा की शुरुआत सीएम विष्णुदेव साय ने की. विष्णुदेव साय इस वर्चुअली लोगों से जुड़े.इस दौरान विष्णुदेव साय ने प्रदेश की जनता का धन्यवाद दिया. विष्णुदेव साय ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे देश का विकास करने के लिए एक साथ कई सारी योजनाएं लाई हैं. विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य इन्हीं योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना है. हम सभी बड़े सौभाग्यशाली हैं कि यह यात्रा हमारे प्रदेश में भी प्रभावी तरीके से संचालित होगी.

पीएम मोदी गरीबों के लिए बनाते हैं योजनाएं :सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद यह मेरा पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है. हमारे प्रधानमंत्री जनहित में योजनाएं बनाते हैं. साथ ही योजना का लाभ लोगों तक पहुंचे ये भी सुनिश्चित करते हैं. गरीबों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी सरकार समर्पित होकर काम करती है. प्रधानमंत्री ने कोरोना के समय भी देश के नागरिकों की रक्षा की. प्रधानमंत्री ने कोरोना जैसी महामारी को खत्म कर पूरे विश्व को संदेश दिया.कोविड के दो टीके बनाए और दूसरे देशों को भी दिए. गरीब कल्याण योजना की अवधि भी प्रधानमंत्री ने बढ़ाई है. जिसके तहत गरीब कल्याण अन्न योजना में 80 करोड़ जनता को 5 किलो अतिरिक्त चावल प्रदान दिया जा रहा है.

मोदी की गारंटी में हर वर्ग का ख्याल :विष्णुदेव साय ने कहा कि मोदी की गारंटी में हर वर्ग के लिए चिंता है. हर वर्ग के सरोकार हैं. छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी पूरी होंगी. शपथ ग्रहण के दूसरे ही दिन हमने कैबिनेट में यह निर्णय लिया है कि 18 लाख लोगों को आवास मिलेगा. आपके आशीर्वाद से हम मोदी की गारंटी प्रदेश में पूरा करेंगे. इस दौरान साय ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आज से शुरु होकर 26 जनवरी 2024 तक चलेगी.सभी से आग्रह है कि हितग्राहियों के फार्म भरवा कर योजनाओं का लाभ दिलवाने में मदद की.वहीं रायपुर के अलावा बेमेतरा में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का वर्चुअल शुभारंभ किया गया.जिसमें जिले के विधानसभाओं के जनप्रतिनिधियों समेत प्रशासनिक अफसरों ने शिरकत की.

बेमेतरा में भी विकसित भारत योजना को किया गया लॉन्च: ग्राम पंचायत जेवरी में विकसित भारत योजना को लॉन्च किया गया. बेमेतरा के नवनिर्वाचित विधायक दिपेश साहू और कलेक्टर पीएस एल्मा ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो 26 जनवरी तक जिले के विभिन्न गांवों में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की लोगों को जानकारी देगी
जेवरी में संकल्प यात्रा कार्यक्रम के शुभारंभ पर जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों ने जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगायी थी. जहां स्वास्थ्य विभाग के लगे स्टॉल में कुल 99 लोगों का फ्री में हेल्थ चेकअप किया गया और इलाज किया गया.

विष्णुदेव साय ने वर्चुअली किया उद्घाटन

सरगुजा संभाग में भी विकसित भारत यात्रा का शुभारंभ :16 दिसम्बर 2023 से लेकर 26 जनवरी 2024 तक चलने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में हुई. मनेंद्रगढ़ के हायर सेकेंडरी स्कूल बेलबहरा, भरतपुर के स्टेडियम ग्राउंड जनकपुर और खड़गवां के खेल मैदान जनपद कार्यालय के सामने कार्यक्रम का आयोजन हुआ.जिसमें शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यात्रा की शुरुआत की.वहीं विष्णुदेव साय ने भी इस दौरान वर्चुअली संवाद किया.

मनेंद्रगढ़ और कोरिया में भी निकली यात्रा

जशपुर जिले में दौड़ेंगी पांच वैन : विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिएजिले को पांच वैन मिले हैं. 16 दिसंबर को प्रथम चरण में जशपुर ब्लॉक के ग्राम आरा, कुनकुरी ब्लॉक में ग्राम ढोड़ीडंड , फरसाबहार के केरसाई, पत्थलगांव के ग्राम शिवपुर और बगीचा ब्लॉक में ग्राम दुर्गा पारा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ हुआ. बगीचा ब्लॉक के ग्राम पंचायत दुर्गापारा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा की मुख्य अतिथि जशपुर विधायक रायमुनी थी. संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना सहित अन्य योजना का लाभ हितग्राहियों को मिलेगा. विकसित भारत संकल्प यात्रा में छूटे हुए हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा.

विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत
बस्तर में भी विकसित भारत यात्रा का शुभारंभ : वहीं बस्तर में भी विकसित भारत की संकल्प यात्रा का शुभारंभ हुआ.बीजापुर जिले में केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत की यह संकल्प यात्रा प्रत्येक ग्राम पंचायत तक जाएगी. मोदी सरकार की गारंटी योजना को हर जरूरतमन्द लोगों तक पहुंचाना है. वहीं सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य के अनुरूप जिला प्रशासन जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत तक इस संकल्प यात्रा को पहुंचाने के साथ ही भारत सरकार की हर योजना को जरुरतमंद तक पहुंचाएगा. इस दौरान विधायक और अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल पर विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया. साथ ही साथ केन्द्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली. इस मौके पर हितग्राहियों को आयुष्मान भारत कार्ड भी दिए गए.
बीजापुर में विकसित भारत योजना
राजनांदगांव में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान, नहीं दिखा पहले जैसा उत्साह
1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध: बंग्लादेश की आजादी की गाथा, जानें कैसे 14 दिन में मानेकशॉ की प्लानिंग के आगे 93000 पाक फौजियों ने टेके घुटने
WATCH : ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, यूजर्स बोले- सुहाना खान कुछ सीखो इनसे
Last Updated : Dec 17, 2023, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details