छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहली कैबिनेट बैठक खत्म, प्रधानमंत्री आवास योजना पर लगी मुूहर - छत्तीसगढ़ न्यूज

Vishnu Deo Sai First Cabinet Meeting छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के नेतृत्व में रायपुर में पहली कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. जिसके बाद सीएम विष्णुदेव साय सभी विभागों की बैठक लिया. कैबिनेट बैठक में 18 लाख पीएम आवास योजना पर मुहर लगाई गई है. Chhattisgarh News

Vishnu Deo Sai first cabinet meeting
विष्णुदेव साय की पहली कैबिनेट बैठक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 14, 2023, 6:58 AM IST

Updated : Dec 14, 2023, 5:36 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नवगठित विष्णुदेव सरकार की पहली कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. कैबिनेट बैठक में घोषणापत्र में किए गए वादों और मोदी की गारंटी पर अहम फैसला लिया गया है. सीएम विष्णुदेव साय सभी विभागों की भी बैठक लिया है. बैठक में सीएम विष्णुदेव साय और दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय का शुरू हुआ कार्यकाल: विष्णुदेव साय ने बुधवार को छत्तीसगढ़ सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ भाजपा के दो और विधायक अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी पद की शपथ ली. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रामदास अठावले, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित अन्य राज्यों के पार्टी नेता शामिल हुए. शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 50,000 लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.

शपथ ग्रहण के बाद सीएम विष्णुदेव साय और दोनों डिप्टी सीएम मंत्रालय गए और अनुष्ठान करने के बाद कार्यभार संभाला. वहां तीनों ने राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा से बातचीत की. पत्रकारों से बात करते हुए साय ने बताया कि गुरुवार को उनकी पहली कैबिनेट बैठक होगी. सभी विभागों के सचिवों के साथ एक परिचयात्मक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके बाद एक प्रेस वार्ता की जाएगी. साय ने कहा कैबिनेट में बैठक में मोदी की गारंटी पर चर्चा की जाएगी.

इससे पहले रविवार को बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद साय ने कहा था कि पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के लिए 18 लाख घरों को मंजूरी देना राज्य में किया जाने वाला पहला काम होगा. 25 दिसंबर को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किसानों को भाजपा शासन का रुका हुआ दो साल का धान खरीदी बोनस दिया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में साय युग का शुभारंभ, पीएम मोदी समेत दिग्गज नेताओं ने छत्तीसगढ़ की नई सरकार को दी बधाई
छत्तीसगढ़ में सरगुजिहा मुख्यमंत्री बनने पर सरगुजा से रायपुर तक जश्न
जब मंच पर बीजेपी नेताओं को छोड़ भूपेश बघेल से मिले पीएम मोदी, देखें वीडियो
Last Updated : Dec 14, 2023, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details