छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bajrang Dal Boy Video सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें गाली देने वाले लड़के का वीडियो ट्वीट किया - Bajrang Dal vivad

Bajrang Dal child abused Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एक वीडियो ट्वीट किया है, इस वीडियो मे एक लड़का सीएम बघेल के खिलाफ अपशब्द कह रहा है. सीएम ने उसे 'बजरंग दल' का सदस्य बताया है. उनका कहना है कि धर्म की आड़ में बच्चों का भविष्य बरबाद किया जा रहा है. chhattisgarh cm bhupesh baghel

Chhattisgarh CM tweets video of boy
बजरंग दल के बच्चे का वीडियो

By

Published : May 4, 2023, 8:03 AM IST

Updated : May 4, 2023, 8:31 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक किशोर बजरंग दल का झंडा हाथ में लिए सीएम भूपेश बघेल को अपशब्द बोल रहा है. बच्चे से जब जय श्री राम का नारा लगाने को कहा गया तो नाबालिग ने जय श्रीराम के नारे की बजाय सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया. सीएम भूपेश बघेल ने इस बच्चे को बजरंग दल का सदस्य बताया.

सीएम भूपेश का ट्वीट:किशोर के इस वीडियो को अपने ट्वीटर एकाउंट में पोस्ट कर सीएम भूपेश ने लिखा है- भगवान राम का नाम लेने से परहेज कर रहा ये बच्चा मुझे गाली दे रहा है. यह बजरंग दल का सदस्य है. धर्म की आड़ में इन लोगों ने हमारे बच्चों को क्या बना दिया है देखिए. मैं इस बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ. ईश्वर सभी बच्चों को हनुमान जी की तरह ज्ञानवान और बलवान बनाए.

जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल को करेंगे बैन: सीएम बघेल

छत्तीसगढ़ में बजरंगदल होगा बैन!:बुधवार को सीएम भूपेश ने छत्तीसगढ़ में जरूरत पड़ने पर बजरंग दल को बैन करने की बात कही थी. सीएम ने कहा कि बजरंगदल के लोग बजरंगबली के नाम पर गुंडागर्दी कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल ने गड़बड़ करने की कोशिश की थी लेकिन हमने उन्हें ठीक कर दिया. आगे अगर जरूरत पड़ेगी तो बजरंगदल को बैन करने के बारे में सोचा जाएगा.

बजरंगदल को बैन करने का मुद्दा क्यों उठा: मंगलवार को कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया. इस घोषणापत्र में कर्नाटक में बजरंगदल और पीएफआई जैसे संगठनों पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्हें प्रतिबंधित करना भी शामिल किया गया है. कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणापत्र का संघ परिवार ने कड़ा विरोध किया है.

Last Updated : May 4, 2023, 8:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details