छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh CM Targets PM Modi: वन नेशन वन इलेक्शन, संसद के विशेष सत्र, धान खरीदी पर बघेल ने फिर बोला केंद्र पर जोरदार हमला - महिला आरक्षण बिल

Chhattisgarh CM Targets PM Modi मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वन नेशन वन इलेक्शन, संसद के विशेष सत्र, धान खरीदी सहित कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की. सीएम ने कांग्रेस में टिकट बंटवारे में हो रही देरी को लेकर भी बड़ा बयान दिया.

Chhattisgarh CM Targets PM Modi
भूपेश बघेल का मोदी पर हमला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 23, 2023, 11:02 AM IST

Updated : Sep 23, 2023, 11:24 AM IST

भूपेश बघेल का मोदी पर हमला

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सीएम ने वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर मोदी सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन का मुद्दा देश में जोर शोर से छाया हुआ था. इसी चर्चा के मद्देनजर कांग्रेस ने अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की. बघेल ने कहा संसद के विशेष सत्र में इसके लाने की संभावना थी लेकिन खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाला बिल आया.

केंद्र में नई सरकार कराएगी जनगणना: सीएम बघेल ने महिला आरक्षण बिल पर भी मोदी सरकार को घेरा. सीएम ने कहा जो महिला आरक्षण बिल लाया गया है वो साल 2039 में भी लागू होगा ये भरोसा नहीं है. क्योंकि पहले जनगणना होगी, फिर कमेटी बनेगी, उसके बाद होगा. अभी तो जनगणना ही शुरू नहीं हुई है. अभी विधानसभा फिर लोकसभा चुनाव उसके बाद फिर जनगणना होगी, जो नई सरकार आएगी वह जनगणना कराएगी.

महंगाई से महिलाओं का ध्यान भटकाने लाया महिला आरक्षण बिल: भूपेश ने कहा आज महंगाई से पूरा देश त्रस्त है, बेरोजगारी से पूरा देश त्रस्त है, खासकर महिला वर्ग जो महंगाई से त्रस्त है. उनका ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार से बिल लाया गया है. इस बिल को 2024 में लागू किया जा सकता था. 2010 में जो बिल पारित हुआ है यदि उस बिल को उठाकर लाते हैं तो वह 2024 में लागू कर सकते थे लेकिन महिला आरक्षण बिल लागू करने की नीयत इनकी नहीं है. इसलिए लोगों का ध्यान भटकने के लिए इस प्रकार से बिल आए हैं.

धान खरीदी पर मोदी को घेरा: सीएम ने धान खरीदी के मुद्दे पर भी मोदी सरकार पर सवाल उठाए. सीएम ने कहा धान केंद्र सरकार खरीदती है तो उत्तर प्रदेश में धान 1200 रुपये में बेचने के लिए किसान क्यों मजबूर है. भूपेश बघेल ने कहा रमन सरकार धान का 300 रुपये बोनस दे रही थी जिसे बाद में बंद कर दिया गया. 15 क्विंटल धान खरीदने वाली सरकार ने क्या मोदी के कहने पर 10 क्विंटल कर दिया था. मोदी सरकार किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है लेकन कोई गुमराह होने वाला नहीं है.

कांग्रेस में प्रक्रिया के तहत टिकट बंटवारा:सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा के उन आरोपों पर पलटवार किया जिसमें भाजपा ने कांग्रेस में विवाद के कारण टिकट फाइनल में देरी की बात कही थी. सीएम भूपेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष कब चुने जाते हैं, इसका पता नहीं चलता. कांग्रेस में टिकट देने से पहले ब्लॉक के सजेशन जिले के सजेशन को लेकर जितने भी आवेदन आते हैं उस पर विचार किया जाता है.. प्रदेश इलेक्शन कमीशन इस पर चर्चा करती है. उसके बाद स्क्रीनिंग की जाती है. उसके बाद सीईसी में फाइनल होता है. यह कांग्रेस की प्रक्रिया है.

25 को राहुल गांधी, 28 को खड़गे का छत्तीसगढ़ दौरा: भूपेश बघेल ने बताया कि 25 सितंबर को बिलासपुर में राहुल गांधी आएंगे. जिसमें साढ़े 7 लाख आवास योजना की राशि हितग्राहियों को बांटी जाएगी. बिलासपुर में राहुल गांधी एक बड़ी सभा भी करेंगे. 28 सितंबर को खड़गे बलौदाबाजार में भरोसे के सम्मेलन में शामिल होंगे. वहां किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, भूमि श्रमिक न्याय योजना और बेरोजगारी भत्ता हितग्राहियों को बांटा जाएगा. बघेल ने कहा कि आने वाले 4 अक्टूबर को प्रियंका गांधी फिर छत्तीसगढ़ आ सकती है. इस बार उनका दौरा कांकेर में होगा. कांकेर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास, इंदिरा गांधी के नाम से दूसरा पंचायती राज और नगरी निकाय के जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन है.

Last Updated : Sep 23, 2023, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details