Chhattisgarh CM On Caste Census: जातीय जनगणना पर सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्य एकजुट: भूपेश बघेल
Chhattisgarh CM On Caste Census छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर जातीय जनगणना कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जातियों के विकास के लिए ये बहुत जरूरी हैं.
रायपुर:सीडब्ल्यूसी की बैठक में जातीय जनगणना को लेकर सभी सदस्य एकजुट दिखे. सभी ने माना कि जातीय जनगणना जरूरी है. ये होने पर ही कई जातियों का विकास संभव हो पाएगा. ये कहना है छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का.
सीडब्ल्यूसी की बैठक में जातीय जनगणना पर चर्चा: जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस ने दावा किया है कि उनकी सरकार बनने के बाद जातीय जनगणना कराई जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान जातीय जनगणना का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया. सोमवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक में भी जातिगत जनगणना का मुद्दा उठा. सोमवार देर रात रायपुर लौटने के बाद सीएम भूपेश ने कहा कि सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्यों ने कहा कि जातीय जनगणना होनी चाहिए.
जाति जनगणना होनी चाहिए. क्योंकि इससे बहुत सारी ऐसी जातियां है जो 75 साल में विकास की दौड़ में पिछड़ गई है. उन जातियों के विकास के लिए जनगणना जरूरी है. अपर क्लास में भी कई ऐसी जातियां है जो आर्थिक रूप से शैक्षणिक रूप से पिछड़ी हुई है. पिछड़ा वर्ग में भी ऐसी ही स्थिति हैं. अनुसूचित जाति जनजाति में भी यहीं स्थिति हैं. इसे दूर करने के लिए जातीय जनगणना जरूरी है. -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
हाल ही सीएम भूपेश ने जातीय जनगणना को लेकर भाजपा पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार साल 2021 की जनगणना अब तक क्यों नहीं करा रही है. सीएम ने कहा था कि बिहार जातिगणना करा सकता है, आर्थिक सर्वेक्षण हो सकता है तो केंद्र की मोदी सरकार को जनगणना कराने में क्या परेशानी है.