छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौतम गंभीर ने विष्णुदेव साय को दी शुभकामनाएं, भष्टाचार को लेकर कही बड़ी बात - गौतम गंभीर का बयान

Gautam Gambhir statement on Vishnudeo Sai पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री चुने जाने पर शुभकामनाएं दी है. गौतम गंभीर ने विश्वास जताया है कि राज्य उनके नेतृत्व में और प्रगति करेगा. Raipur News

Gautam Gambhir best wishes to Vishnudeo Sai
गौतम गंभीर का बयान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 11, 2023, 8:24 AM IST

Updated : Dec 11, 2023, 8:36 AM IST

छत्तीसगढ़ के नए सीएम पर गौतम का बयान

नई दिल्ली/रायपुर:छत्तीसगढ़ को अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया है. छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने भी विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री चुने जाने पर शुभकामनाएं दी है.

गौतम गंभीर ने विष्णुदेव साय को दी बधाई:गौतम गंभीर ने विष्णु देव साय को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया है कि राज्य नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रगति करेगा. गौतम ने कहा, "मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रगति करेगा."

'करप्ट व्यक्ति की जगह जेल में है': इसके साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर कहा, मेरी सोंच इस बारे में बड़ी सीफ है कि जो करप्ट व्यक्ति है, उसको जेल के अंदर होना चाहिए. जो भ्रष्टाचार में पकड़ा गया है, जिसने कोई करप्शन करी है, उसकी जगह जेल में है.

विष्णु देव साय नेसरकार बनाने पेश किया दावा: रविवार 10 दिसंबर को रायपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. इस बैछक में भाजपा के नवनिर्वाचित 54 विधायकों की सर्वसम्मति से विष्णुदेव साय को विधायक दल का नेता और छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया है. बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में विष्णु देव साय के नाम की घोषणा की गई. विष्णुदेव साय ने राजभवन पहुंचकर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की है. विधायकों का समर्थन पत्र सौंपकर नई सरकार गठन का दावा पेश किया.

कौन हैं विष्णुदेव साय: विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ भाजपा के एक प्रमुख नेता हैं. उन्होंने इस विधानसभा चुनाव में कुनकुरी विधानसभा सीट पर कुल 87,604 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने पूर्व राज्य प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित विभिन्न पदों पर कार्य किया है. दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग में उनकी अच्छी पकड़ है. उन्होंने 2020 से 2022 तक छत्तीसगढ़ के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था. वे पहले पीएम मोदी कैबिनेट में केंद्रीय खान, इस्पात राज्य मंत्री थे. आदिवासी मतदाताओं के बीच उनका काफी सम्मान है.

छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय, इस दिन होगा शपथ ग्रहण
कौन हैं विष्णुदेव साय, सीएम रेस जीतने के बाद जानिए उन्होंने क्या कहा ?
छत्तीसगढ़ में सरगुजा का सत्ता कनेक्शन, पहली बार सरगुजिहा सीएम बनने से लोगों में खुशी
Last Updated : Dec 11, 2023, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details