रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से सभी जिला पंचायत अध्यक्षों की बैठक ली. सीएम ने ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण की स्थिति और इसे रोकने पर चर्चा की. सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण का वर्तमान दौर ज्यादा घातक है. हमें सावधानी बरतने की जरूरत है. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के शुरुआती लक्षण वाले लोगों को दवा देने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में कोरोना की दवाओं की आपूर्ति शुरू कर दी गई है. लक्षण वाले मरीजों को पर्ची और दवाएं (कोविड किट) उपलब्ध कराई जा रही है. कोरोना संक्रमण की पिछली लड़ाई हमने राज्य में सभी लोगों की भागीदारी से जीती थी. वर्तमान लड़ाई भी हम सावधानी और सभी लोगों के सहयोग से जीतेंगे.
मई-जून का राशन देगी सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की विषम परिस्थिति और रोजी-रोजगार के संकट को देखते हुए सरकार ने मई और जून महीने का राशन एकमुश्त मुफ्त में देने का फैसला लिया है. उन्होंने गांवों में ग्रामीणों की रायशुमारी से मनरेगा के कार्य का संचालन किए जाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि इससे लोग श्रम के कार्याें में जुटे रहेंगे. उनका मन लगे रहेगा और आर्थिक लाभ होने के साथ अधोसंरचना का भी निर्माण होगा. मुख्यमंत्री ने गर्मी के मौसम को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था पर पंचायतों को विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही. गांवों में बने क्वारेंटीन सेंटर में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
हम नहीं रोक रहे ऑक्सीजन, लेकिन हमें भी समय पर मिलनी चाहिए जीवन रक्षक दवाइयां: CM भूपेश