छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने जिपं अध्यक्षों से कोरोना रोकने पर की चर्चा, बोले- सभी के सहयोग से जीतेंगे लड़ाई - रेमडेसिविर इंजेक्शन

छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona in Chhattisgarh) से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या दिन-ब-दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. प्रदेश में कोरोना स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए जिला पंचायत अध्यक्षों की बैठक ली. ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण की स्थिति, इसके नियंत्रण एवं बचाव के उपायों केे बारे में चर्चा की.

CM Bhupesh Baghel discussing with district panchayat presidents
जिला पंचायत अध्यक्षों से चर्चा करते सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Apr 23, 2021, 8:16 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से सभी जिला पंचायत अध्यक्षों की बैठक ली. सीएम ने ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण की स्थिति और इसे रोकने पर चर्चा की. सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण का वर्तमान दौर ज्यादा घातक है. हमें सावधानी बरतने की जरूरत है. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के शुरुआती लक्षण वाले लोगों को दवा देने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में कोरोना की दवाओं की आपूर्ति शुरू कर दी गई है. लक्षण वाले मरीजों को पर्ची और दवाएं (कोविड किट) उपलब्ध कराई जा रही है. कोरोना संक्रमण की पिछली लड़ाई हमने राज्य में सभी लोगों की भागीदारी से जीती थी. वर्तमान लड़ाई भी हम सावधानी और सभी लोगों के सहयोग से जीतेंगे.

मई-जून का राशन देगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की विषम परिस्थिति और रोजी-रोजगार के संकट को देखते हुए सरकार ने मई और जून महीने का राशन एकमुश्त मुफ्त में देने का फैसला लिया है. उन्होंने गांवों में ग्रामीणों की रायशुमारी से मनरेगा के कार्य का संचालन किए जाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि इससे लोग श्रम के कार्याें में जुटे रहेंगे. उनका मन लगे रहेगा और आर्थिक लाभ होने के साथ अधोसंरचना का भी निर्माण होगा. मुख्यमंत्री ने गर्मी के मौसम को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था पर पंचायतों को विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही. गांवों में बने क्वारेंटीन सेंटर में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

हम नहीं रोक रहे ऑक्सीजन, लेकिन हमें भी समय पर मिलनी चाहिए जीवन रक्षक दवाइयां: CM भूपेश

ग्रामीण जनप्रतिनिधि टीकाकरण के लिए प्रेरित करें

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने कोरोना से बचाव के उपायों को लेकर लोगों को जागरूक और टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी ही सबसे बड़ा उपाय है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव (Rural Development Minister TS Singhdev) ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप राज्य के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 10-10 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जाएगी. जिलों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप सीटी स्कैन मशीन, रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति होगी.

हाईकोर्ट में बोली सरकार- 'सिर्फ दुर्ग में बेड की कमी, आइसोलेशन कोच का इस्तेमाल अभी मुमकिन नहीं'


गांवों में बाहर से आने वालो के क्वारंटाइन में रखने के निर्देश
मुख्य सचिव अमिताभ जैन (Chief Secretary Amitabh Jain) ने गांवों में बाहर से आने वालों को क्वारंटाइन सेंटर में रखने के निर्देश दिए. उनके टेस्टिंग की व्यवस्था और कोरोना गाइडलाइन के पालन के निर्देश दिए. बैठक के शुरू में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव प्रसन्ना आर (Rural Development Department Secretary Prasanna R) ने ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्रवाई और टीकाकरण के बारे में जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details