रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तमिलनाडु और केरल के दौरे पर हैं. आज सुबह सीएम भूपेश बघेल कन्याकुमारी के ऐतिहासिक मां भगवती मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. सीएम ने मां से छत्तीसगढ़ की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा. दर्शन के बाद सीएम ने ट्वीट कर कहा कि देवी के इस मंदिर में पूजा कर मन शांत हो गया.
कन्याकुमारी में सीएम भूपेश बघेल
सूर्योदय और सूर्यास्त का देखा अद्भुत नजारा
सीएम भूपेश ने आज सुबह सूर्योदय के भी दर्शन किए. सूर्योदय के साथ उन्होंने अपनी फोटो सोशल मीडिया में शेयर भी की. सूर्योदय के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया में शेयर करते हुए सीएम ने लिखा कि जपाकुसुम संकाशं काश्यपेयं महद्युतिं, तमोरिसर्व पापघ्नं प्रणतोस्मि दिवाकरं. इससे पहले रविवार शाम सीएम भूपेश बघेल कन्याकुमारी पहुंचे थे. यहां पहुंचने के बाद वे सनसेट प्वाइंट पहुंचे और उसके साथ खूबसूरत तस्वीरें भी ली.
पढ़ें:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से बात, कोरोना के हालात को लेकर हुई चर्चा
सीएम भूपेश बघेल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल की मां के निधन पर शोक व्यक्त करने केरल पहुंचे. यहां उनके पैतृक निवास कन्नूर जिले पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.