छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया जा रहा जनमाष्टमी का पर्व, दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं - रमन सिंह ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और स्वास्थय मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश की जनता को जनमाष्टमी की शुभकामनाएं दीं.

krishna janmashtami wishes
दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं

By

Published : Aug 12, 2020, 11:56 AM IST

रायपुर: भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जनमाष्टमी पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भाद्र माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है. इस पावन मौके पर छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं.

सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि भगवान श्रीकृष्ण ने फल की चिन्ता न करते हुए हमें कर्म करने की शिक्षा दी है. उनकी शिक्षाएं सदा सत्य के मार्ग पर चलने और अन्याय के खिलाफ खड़े होने के लिए प्रेरित करती हैं. उन्होंने कहा कि 'प्रभु श्रीकृष्ण की लीलाएं हमें विभिन्न परिस्थितियों में जीवन जीने की सीख देती हैं. उनके उपदेश जीवन की हर परिस्थिति के लिए प्रासंगिक है और दुविधा की स्थिति में सही निर्णय की राह दिखाते हैं.' भगवान श्रीकृष्ण प्रदेश में सुख, समृद्धि और खुशहाली बनाएं रखें.

रमन सिंह ने दी शुभकामनाएं

इस पर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि 'भगवान श्री कृष्ण ने अवतरित होकर सभी प्राणियों के कल्याण के लिए हित का मार्ग प्रशस्त किया है. उनके जन्मोत्सव से पूरी पृथ्वी पर आनंद की वर्षा हुई है'. उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी का ये पावन पर्व सभी की जंदगी में खुशहाली और समृद्धि लेकर आए.

पढ़ें: धूमधाम से मनाई जा रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जानिए व्रत का महत्व और पूजा की विधि

टीएस सिंहदेव ने दी शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ के स्वास्थय मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर प्रदेशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मुरलीधर मधुसूदन इस महामारी काल में सभी की रक्षा करें और खुशहाल, आरोग्य जीवन का आशीर्वाद दें.

अनुसुइया उइके दी शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने प्रदेशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि भगवान श्रीकृष्ण ने भागवद् गीता के माध्यम से मानव को जीने की सही राह दिखाई है. गीता का संदेश जनमानस के लिए युगों-युगों से पथ प्रदर्शक रहा है. भगवान श्रीकृष्ण का उपदेश आज भी प्रासंगिक है.

धूमधाम से मनाया जा रहा जन्माष्टमी का पर्व

पौराणिक कथाओं के अनुसार श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इस दिन भक्त भगवान की मोहक झांकी तैयार कर कान्हा को झूला झूलाते हैं. रातभर मंदिरों में भजन-कीर्तन होता है. कई जगहों पर रासलीला का आयोजन भी किया जाता है. 11 अगस्त को शुरू जन्माष्टमी पर्व आज भी पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है.

भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की भक्त पूजा करते हैं. भगवान को स्नान कराकर साफ वस्त्र पहनाए जाते हैं. कान्हा के लिए 56 प्रकार के व्यंजन तैयार किए जाते हैं. गोपाल को माखन मिश्री बहुत पसंद हैं. भोग में माखन मिश्री, दही, दूध और मेवा आवश्यक रूप से रखना चाहिए.

शुभ मुहूर्त
इस साल जन्माष्टमी 11, 12 और 13 अगस्त को मनाई जा रही है. अष्टमी की तिथि 11 अगस्त सुबह 9.6 से शुरू होकर 12 अगस्त को 11.16 को समाप्त होगी. 11 अगस्त को भरणी नक्षत्र और 12 अगस्त को कृतिका नक्षत्र है. इसलिए इस साल दोनों ही दिन जन्माष्टमी मनायी जा रही है. जनमाष्टमी की पूजा रात 12 बजे के बाद ही की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details