छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यजुर्वेद के श्लोक से सीएम ने शुरू किया बजट भाषण, कृषि भूमिहीनों को अगले साल से 7000 रुपये की घोषणा - Chhattisgarh Budget latest news

chhattisgarh cm bhupesh baghel presents budget : छत्तीसगढ़ का बजट पेश करने विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व की मंगल कामना के लिए यजुर्वेद के श्लोक से बजट भाषण की शुरुआत की. सीएम ने

chhattisgarh cm bhupesh baghel presents budget
यजुर्वेद के श्लोक से सीएम ने शुरू किया बजट भाषण

By

Published : Mar 9, 2022, 1:12 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ का बजट पेश करने विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश (chhattisgarh cm bhupesh baghel presents budget ) बघेल ने विश्व की मंगल कामना के लिए यजुर्वेद के श्लोक से बजट भाषण की शुरुआत की. अनुसूचित क्षेत्र में आदिवासियों के दिव्य स्थलों पर पूजा करने वाले पुजारियों, बैगा, गुनिया और मांझी आदि को राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ दिए जाने की घोषणा भी सीएम ने की. सीएम ने घोषणा की कि छत्तीसगढ़ में गोठानों को महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा. ग्रामीण औद्योगिक पार्क में खाद्य उत्पादों और लघु वनोपज उत्पादों की प्रसंस्करण इकाइयों की भी सूबे में स्थापना की जाएगी. ग्रामीण औद्योगिक पार्कों में उन्नत अधोसंरचना और बिजली-पानी जैसी सुविधाओं के लिए बजट में 600 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

यह भी पढ़ें : बजट में दिखी गोठान की झलक..."गोबर के थैले में छत्तीसगढ़ का भविष्य" लेकर सीएम पहुंचे विधानसभा, सूबे में पुरानी पेंशन स्कीम लागू

शासकीय अधिवक्ताओं के मानदेय में आगामी वर्ष से वृद्धि

बजट के दौरान सीएम बघेल ने राजीव गांधी कृषि भूमिहीन न्याय योजना के लिए राशि में वृद्धि की घोषणा की. इसके बाद अब आगामी वर्ष से 6000 की राशि 7000 हो जाएगी. गौठानों को महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा. सीएम ने राज्य के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल एक बार फिर से बहाल कर दिया है. वहीं शासकीय अधिवक्ताओं के मानदेय में भी आगामी वर्ष से वृद्धि की घोषणा सीएम ने की है. वित्तीय वर्ष 2020-21 की तुलना में चालू वर्ष के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में 11.54 फीसदी वृद्धि का अनुमान जताया गया है.

सभी क्षेत्रों में वृद्धि का अनुमान

कृषि क्षेत्र में 3.88, औद्योगिक क्षेत्र में 15.44 और सेवा क्षेत्र में 8.54 फीसदी वृद्धि का अनुमान बजट में लगाया गया है. औद्योगिक क्षेत्र में अनुमानित वृद्धि दर राष्ट्रीय दर से 3.64 प्रतिशत अधिक है. राज्य का सकल घरेलू उत्पाद 4 लाख 61 करोड़ होने का अनुमान है. यह पिछले वर्ष की तुलना में 13.60 फीसदी अधिक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details