छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजस्थान में फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार, सीएम भूपेश बघेल का दावा

Assembly Elections 2023: राजस्थान में प्रचार का दौर खत्म होने से पहले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने रोड शो किया. यहां पर उन्होंने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की.

Assembly Elections 2023
राजस्थान के रण में सीएम भूपेश बघेल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 23, 2023, 6:21 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजस्थान विधानसभा चुनाव में कूदे. कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया. मुख्यमंत्री ने एक बार फिर राजस्थान से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया.

मेवाड़ की वीरभूमि को प्रणाम: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में वोटिंग की प्रक्रिया हो चुकी है. 7 और 17 नवंबर को मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. अब 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएंगे. सब उसी के इंतजार में हैं. लेकिन इन सबके बीच 25 नवंबर को राजस्थान में वोटिंग होनी है. गुरुवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. लिहाजा छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल राजस्थान के रण में कूद पड़े. उन्होंने उदयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ के समर्थन में रोड शो किया.

कांग्रेस की जीत का दावा: मेवाड़ की वीरभूमि से छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया. भूपेश बघेल ने कहा कि, जनता का मूड इस बार कांग्रेस के पक्ष में है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर जीत का दावा करते हुए कहा कि, इस बार षड्यंत्रकारी बुरी तरह से परास्त होंगे. भूपेश बघेल ने राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सत्ता में वापसी का दावा किया.

रोड शो में उमड़ा हुजूम: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के रोड शो में जनसैलाब उमड़ने का दावा कांग्रेस की ओर से किया गया. कांग्रेस का कहना है कि, जनता का समर्थन जिस तरह से चुनाव प्रचार के दौरान पूरे राजस्थान में कांग्रेस को मिला है. उससे जीत सुनिश्चित है. राजस्थान में एक चरण में ही सभी 200 सीटों पर वोटिंग होगी. 25 नवंबर को मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम की घोषणा होगी. तब तक दावों की सियासत जारी है. बीजेपी भी जीत का दावा कर रही है और कांग्रेस भी. इंतजार करना होगा 3 दिसंबर का. जनता किसके सिर पर जीत का सेहरा बांधती है.

टीएस सिंहदेव का केंद्रीय गृहमंत्री अमित से सवाल, जय शाह कैसे बन गए बीसीसीआई के सचिव?
भूपेश बघेल का अमित शाह पर तंज, अपने बेटे की योग्यता क्यों नहीं गिनाते केंद्रीय गृहमंत्री, जानिए किसके बेटे पर शाह ने कसा था तंज
सरगुजा के राजेश की सक्सेस स्टोरी, खड़ी की करोड़ों की कंपनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details