हैदराबाद/रायपुर: छत्तीसगढ़ में दोनों फेज की वोटिंग हो चुकी है. अब सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस के लिए दूसरे राज्यों में प्रचार कर रहे हैं. इस बार सीएम भूपेश बघेल ने तेलंगाना में चुनाव प्रचार किया. तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होनी है, लिहाजा यहां चुनाव प्रचार जोरों पर है. सभी पार्टियों की तरफ से चुनाव प्रचार यहां अंतिम दौर में है. कांग्रेस ने भी पूरी ताकत झोंक रखी है. सीएम भूपेश बघेल को तेलंगाना के करीमनगर और सिकंदराबाद में चुनाव प्रचार की कमान सौंपी गई थी. यहां सीएम ने चुनावी रैली को संबोधित किया.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दोबारा वापसी का दावा किया: करीमनगर में कांग्रेस की रैली को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दोबारा वापसी का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में तीन-चौथाई बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी. कांग्रेस सरकार ने दी गई सभी गारंटी पूरी की है.
"छत्तीसगढ़ में हमने सभी गारंटी पूरी की, इसलिए, कांग्रेस एक बार फिर तीन-चौथाई बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सत्ता में आ रही है. कांग्रेस पर विश्वास करें...आपने केसीआर को बहुत देखा है. उन पर विश्वास करें जिन्होंने तेलंगाना राज्य बनाया,आप कांग्रेस को विजयी बनाएं और आप खुद को मजबूत महसूस करेंगे": भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़