छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तेलंगाना में कांग्रेस की लहर और छत्तीसगढ़ में हम दोबारा करेंगे वापसी: सीएम भूपेश बघेल - करीमनगर में कांग्रेस की रैली

Bhupesh Baghel campaigns for Congress in Telangana सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से चुनाव प्रचार किया. यहां उन्होंने करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित किया और दावा किया कि तेलंगाना में कांग्रेस की लहर चल रही है.Bhupesh Baghel rally in Karimnagar

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel
बीआरएस पर सीएम बघेल का हमला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 26, 2023, 9:44 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 6:57 AM IST

हैदराबाद/रायपुर: छत्तीसगढ़ में दोनों फेज की वोटिंग हो चुकी है. अब सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस के लिए दूसरे राज्यों में प्रचार कर रहे हैं. इस बार सीएम भूपेश बघेल ने तेलंगाना में चुनाव प्रचार किया. तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होनी है, लिहाजा यहां चुनाव प्रचार जोरों पर है. सभी पार्टियों की तरफ से चुनाव प्रचार यहां अंतिम दौर में है. कांग्रेस ने भी पूरी ताकत झोंक रखी है. सीएम भूपेश बघेल को तेलंगाना के करीमनगर और सिकंदराबाद में चुनाव प्रचार की कमान सौंपी गई थी. यहां सीएम ने चुनावी रैली को संबोधित किया.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दोबारा वापसी का दावा किया: करीमनगर में कांग्रेस की रैली को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दोबारा वापसी का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में तीन-चौथाई बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी. कांग्रेस सरकार ने दी गई सभी गारंटी पूरी की है.

"छत्तीसगढ़ में हमने सभी गारंटी पूरी की, इसलिए, कांग्रेस एक बार फिर तीन-चौथाई बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सत्ता में आ रही है. कांग्रेस पर विश्वास करें...आपने केसीआर को बहुत देखा है. उन पर विश्वास करें जिन्होंने तेलंगाना राज्य बनाया,आप कांग्रेस को विजयी बनाएं और आप खुद को मजबूत महसूस करेंगे": भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

बीआरएस पर सीएम बघेल का हमला: सीएम भूपेश बघेल ने बीआरएस पर हमला किया. उन्होंने कहा कि" मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उनके परिवार के पास 17 विभाग हैं.तेलंगाना पर 5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है, अगर लोगों ने मौजूदा सरकार को नहीं बदला तो कर्ज 10 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा."

इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर भी पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि" तेलंगाना में भाजपा अपने दो "बच्चों" के भविष्य को लेकर चिंतित है और राज्य में कांग्रेस की अद्भुत लहर चल रही है. जनता कहती है कि लुटेरों ने जो भी लूटा है उसका बदला लिया जाएगा. कांग्रेस यहां भी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है"

इस तरह सीएम भूपेश बघेल ने लगातार तेलंगाना की टक्कर में भी कांग्रेस को लेकर कई बड़े दावे किए. 30 नवंबर को वोटिंग है उसके बाद तीन दिसंबर को नतीजे आएंगे. अब देखना होगा कि इस बार जनता तेलंगाना में किसे चुनती है.

राजस्थान के बाद तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के रण में भूपेश बघेल, करेंगे ताबड़तोड़ प्रचार
CM Baghel in Telangana: तेलंगाना के करीमनगर में कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा, सीएम भूपेश बघेल करेंगे शिरकत
Last Updated : Nov 27, 2023, 6:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details