छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Women Reservation Bill Implementation: महिला आरक्षण बिल 2024 में तत्काल प्रभाव से लागू हो: भूपेश बघेल

Women Reservation Bill Implementation महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पास हो गया है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस बिल को साल 2024 से ही लागू करने की मांग की हैं.

Women Reservation Bill Implementation
महिला आरक्षण बिल पर भूपेश बघेल का बयान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 21, 2023, 11:58 AM IST

Updated : Sep 21, 2023, 12:09 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने महिला आरक्षण विधेयक 2024 में लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सुझाव के अनुसार महिला आरक्षण बिल को तत्काल प्रभाव से लागू करना चाहिए.

बिल लागू होने में लगेगा काफी समय:सीएम बघेल ने महिला आरक्षण बिल के मामले में भाजपा को धोखेबाज कहा. भूपेश ने कहा कि जो महिला आरक्षण बिल लाया गया है, उसका कांग्रेस ने समर्थन किया है लेकिन इसे जनगणना और परिसीमन होने के बाद लागू किया जाएगा. इसमें कई साल लगेंगे. बघेल ने कहा कि बुधवार को लोकसभा में पारित हुआ महिला आरक्षण विधेयक पर राज्यसभा में चर्चा होगी. राज्यसभा में, इसे अनुपूरक कार्य के माध्यम से लाया जा रहा है.

Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल के लिए जनगणना जरूरी, 2027 के पहले नहीं हो सकता इस पर अमल, जानिए वजह
Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल लागू होने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में दिखेगा महिलाओं का दबदबा !

क्या है महिला आरक्षण बिल:महिला आरक्षण बिल लागू होने के बाद विधानसभा, लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित हो जाएंगी. आरक्षित सीटें एसटी एससी महिलाओं के लिए रहेगी. ओबीसी महिलाओं को आरक्षण की मांग की जा रही है. छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों में से 29 सीटें आदिवासियों के लिए और 10 सीटे एससी के लिए आरक्षित है. ओबीसी के लिए फिलहाल आरक्षण का प्रावधान नहीं है क्योंकि अभी लोकसभा, विधानसभा में ओबीसी का रिजर्वेशन नहीं है.

Last Updated : Sep 21, 2023, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details