छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सीएम भूपेश बघेल शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की. सीएम, पीएम की माता के निधन पर शोक प्रकट किया. दोनों की मुलाकात करीब एक घंटे तक चली है. जिसमें राज्य के कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. जिसके बाद कुछ देर में रायपुर लौट आएंगे.

CM Baghel met PM Modi
सीएम बघेल ने पीएम मोदी से की मुलाकात

By

Published : Dec 31, 2022, 2:17 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 3:43 PM IST

पीएम मोदी से मिलकर सीएम बघेल वापस लौटे

रायपुर/ नई दिल्ली:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. दोनों की मुलाकात करीब एक घंटे तक चली है. जिसमें राज्य के कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. इसके अलावा सीएम भूपेश ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उनकी माता के निधन पर शोक जताया. साथ ही कई और विषयों पर चर्चा की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी का शुक्रवार सुबह 3:30 बजे निधन हो गया था. वे 100 साल की थीं. हीराबा के निधन की खबर सामने आते ही देशभर के नेताओं ने ट्विटर के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. मंगलवार देर रात सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें कफ की शिकायत भी थी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर दुख जताया था. उन्होंने लिखा था कि प्रधानमंत्री जी को मातृ शोक का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मां का जाना जीवन से मुख्य आधार स्तंभ के ढह जाने जैसा होता है. एक ऐसी क्रिया जिसकी शून्यता सदैव अनुभव होती है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री शनिवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से मुलाकात कर कुछ देर में ही रायपुर लौट आएंगे.

Last Updated : Dec 31, 2022, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details