छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh ED Raid: सीएम भूपेश बघेल ने ईडी को बताया भस्मासुर - सीएम भूपेश बघेल ने ईडी को बताया भस्मासुर

छत्तीसगढ़ की राजनीति में राम, हनुमान के बाद अब भस्मासुर की इंट्री हो गई है. सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में लगातार केंद्रीय एजेंसियों की छापामार कार्रवाई पर भाजपा पर निशाना साधा. भूपेश ने कहा कि भाजपा ने ईडी को अभयदान देकर भस्मासुर बना दिया है. CM Bhupesh Baghel called ED as Bhashmasur

Chhattisgarh ED Raid
सीएम भूपेश बघेल ने ईडी को बताया भस्मासुर

By

Published : May 12, 2023, 2:21 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर निशाना साधा है. सीएम बघेल ने कहा है कि पाप का घड़ा जल्द लबालब होकर छलकेगा. बघेल ने यह तक कहा कि भाजपा और ईडी मिले हुए हैं. सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में ये बाते कहीं.

ईडी को भस्मासुर का मिला वरदान: सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर दोहराया कि ईडी भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रही है. ईडी को तो अभयदान देकर भाजपा ने भस्मासुर बना दिया है. अगर ईडी गलत करती है तो इन पर कौन कार्रवाई करेगा. संभावना ये है कि ईडी ही वरदान देने वाले के पीछे न पड़ जाए. जो अति है उसका अंत होता है. पाप का घड़ा अभी बचा है. जैसे ही लबाबलब होगा, छलकना शुरू हो जाएगा.

ED Raids: रायपुर में होटल कारोबारी के घर पहुंची ईडी, दुर्ग में CBI की दबिश

सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को भी घेरा. सीएम बघेल ने कहा कि ईडी की प्रेस विज्ञप्ति बाद में जारी होती है, पहले रमन सिंह जारी करते हैं. जहां भाजपा जानकारी देती है, वहां ईडी रेड डालती है. सीएम ने यह सवाल भी उठाया कि ईडी को कैसे पता कि बीजेपी के और कांग्रेस के कौन हैं? बीजेपी के एक भी नेता के घर ईडी की रेड नहीं पड़ी. बीजेपी जहां बोल रही, वहां रेड हो रही है.

भूपेश बघेल का बिलासपुर दौरा: सीएम बिलासपुर के बेलतरा विधानसभा के अकलतरी में भेंट मुलाकात करेंगे. रीपा का निरीक्षण करेंगे और कॉलेज के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. बेलतरा में विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से भी मुलाकात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details