खगड़िया, बिहार: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बिहार विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचार के रूप में चुनाव प्रचार करने बिहार पहुंच चुके हैं. शनिवार को सीएम भूपेश बघेल ने खगड़िया में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली, जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्र की मोदी और राज्य की जेडीयू सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम भूपेश ने बीजेपी को दलालों, पूंजीपतियों की सरकार बताया.
बघेल ने कहा कि इन्होंने कुछ बनाया नहीं, लेकिन बेचने का काम जरूर कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, इंडियन एयरलाइंस इन्होंने नहीं बनाई, लेकिन उसको बेच रहे हैं. नए किसान बिल पर सवाल उठाते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि जिन भूमिहीन किसानों को 70 के दशक में इंदिरा सरकार ने जमीन दी थी, मोदी सरकार की निगाहें उनकी जमीन पर है, कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग माध्यम से जमीन हड़प लेंगे, जो किसान अपने खेत के मालिक हैं वो इस नए बिल से मजदूर बन जाएंगे.