छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rahul Gandhi Defamation Case: भूपेश बघेल ने मोदी सरकार को घेरा, बीजेपी ने किया पलटवार - भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है. भूपेश बघेल ने कहा है कि ''मैं अपने नेता राहुल गांधी के साथ जा रहा हूं. यह न्यायपालिका पर दबाव कैसे हो सकता है?'' भूपेश ने पश्चिम बंगाल और बिहार में हुड़दंग के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. सीएम के आरोपों पर रमन सिंह ने ट्वीट कर पलटवार किया है.

Bhupesh Baghel attacks on Modi
भूपेश बघेल

By

Published : Apr 3, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Apr 3, 2023, 10:56 PM IST

केंद्र और भाजपा पर भूपेश का हमला

रायपुर:राहुल गांधी 2019 के मानहानि मामले में अपनी सजा के खिलाफ अपील करने के लिए आज गुजरात की एक अदालत में पेश हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. गुजरात रवाना होने से पहले रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा "मैं अपने नेता के साथ जा रहा हूं इसमें न्यायपालिका पर दबाव कैसे होगा. "

बिहार और पश्चिम बंगाल में भाजपा करवा रही हुड़दंग: सीएम बघेल ने यह भी कहा कि ''भाजपा नेता पश्चिम बंगाल और बिहार में हंगामा कर रहे हैं. अब तक पीएम मोदी और अमित शाह की ओर से कोई अपील नहीं आई है. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में किसने हुंड़दंग करवाया. कवर्धा में किसका हाथ है. इनकी ट्रेनिंग ही यही है. ''

Modi surname Defamation case: मानहानि मामले में आज अपील करेंगे राहुल गांधी, प्रियंका संग सूरत के लिए निकले

छत्तीसगढ़ में एक महीने में ईडी के 50 छापे: ईडी के मामले में भूपेश बघेल ने कहा " छत्तीसगढ़ में एक महीने में 50 छापे पड़ गए. क्या क्या मिला. वो तो बताए. ईडी लगभग 1 साल से जांच कर रही है. अरुण साव ने ये भी पूछा कि हमारे दो अधिकारी है उसके बारे में सवाल पूछा है. ईडी पूरी जांच कर रही है. देश का कड़ा कानून है उसके तहत जांच कर रही है. क्या पाए. जब कुछ नहीं मिला तो राज्य सरकार को जांच करने कहा. हमने जांच के आदेश दे दिए हैं. सवाल ये है कि ईडी डायरेक्टर ने राज्य सरकार को चिट्ठी लिखा है, उस पर हमने जांच की शुरुआत कर दी. हमने जो चिटफंड घोटाले और नाट घोटाले को लेकर चिट्ठी लिखी है, उस पर ईडी जांच कब करेगी?"

जशपुर में पहाड़ी कोरवा परिवार की मौत मामले में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के आरोप पर भूपेश बघेल ने कहा-" जांच टीम भेजी गई है. बिना रिपोर्ट के ही चंदेल जी बोलने लग गए. उन्होंने भी अपनी जांच टीम भेजी है. क्या उनकी रिपोर्ट आ गई? "

रमन सिंह ने किया पलटवार: बीजेपी पर सीएम बघेल के आरोपों का पूर्व सीएम रमन सिंह ने जवाब दिया. रमन सिंह ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि, "कल तक जो अधिकारी भ्रष्ट थे, आज दाऊ के संरक्षण में मस्त हैं. भूपेश बघेल सिर्फ झूठे आरोप लगाना जानते हैं, उन्होंने ऐसा ही प्रयास मुझपर भी किया लेकिन न्यायालय ने उनके "राजनीति से प्रेरित" षड्यंत्र को बेनकाब कर सच सामने रख दिया है."

रमन सिंह ने एक ट्वीट और किया और कहा कि" जब मुखिया खुद अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के पक्ष में उतर जाए तब प्रदेश की स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है. हर छापे पर सिर्फ भ्रष्टाचारियों के पक्ष में खड़े होकर जांच एजेंसी पर सवाल उठाते हैं, कभी अपराधियों पर एक शब्द बोलने का साहस नहीं जुटा पाते"

रमन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भूपेश बघेल पर पलटवार किया: रमन सिंह ने कहा कि" ईडी का शिकंजा जब जब कसता है. मुख्यमंत्री नान घोटाला और सीएम मैडम का डायरी में नाम का मामला उठाते हैं. जबकि उनकी ही गठित एसआईटी ने चिंतामणि चंद्राकर को सीएम बताया है. हमने नान घोटाले में तुरंत कार्रवाई करते हुए चार्जशीट दाखिल किया था और 2 अधिकारियों पर कार्रवाई की. लेकिन भूपेश बघेल सरकार आने के बाद उन्हें बहाल कर दिया गया. अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला के खिलाफ जांच के लिए 2017 में सीएम भूपेश बघेल ने पीएम को पत्र लिखा था. ईडी-सीबीआई से जांच की मांग की थी, और सरकार आने के बाद उन्हें ही संरक्षण देते हैं"

रमन सिंह ने आगे कहा कि" नान मामले की जांच ईडी पहले ही कर रही है और दूसरे राज्य में इस मामले को ट्रांसफर की बात ईडी ही कर रही है, पर इसपर प्रदेश सरकार को आपत्ति है. मुझपर अनुपातहीन संपत्ति का आरोप लगा. मुझे न्यायालय और आईटी डिपार्टमेंट क्लीनचिट दे चुके हैं. मेरी चरित्र हत्या की कोशिश है बस. इसलिए ऐसे मुद्दे मुख्यमंत्री उठाते हैं.चिटफंड घोटाला मामले में आरोप लगता है. लेकिन जांच में स्पष्ट हुआ है कि स्टार प्रचारकों की इसमें कोई भूमिका नहीं थी, आर्थिक लाभ प्राप्त करने में भी कोई संलिप्तता नहीं मिली. मुझे पुलिस की जांच पर भरोसा है.ग्यारहवीं बार मैं नान मामले में स्पष्टीकरण दे रहा हूं. पुलिस और फोर्स आपके पास है, साढ़े 4 साल में कार्रवाई क्यों नहीं किया? पीडीएस में ऊपर से नीचे तक मिलीभगत का मामला है. इसलिए हमने फूड मिनिस्टर को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है"

Last Updated : Apr 3, 2023, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details