छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhupesh Baghel Asks Election Commission: सीआरपीएफ के बक्सों में मतदाताओं को प्रभावित करने लाये जा सकते हैं पैसे, आयोग करे जांच: भूपेश बघेल - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Bhupesh Baghel asks Election Commission छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग से सीआरपीएफ के वाहनों की जांच करने की मांग की है. सीएम भूपेश बघेल ने आशंका जाहिर किया है कि सीआरपीएफ के बड़े-बड़े बक्सों में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे लाये जा सकते हैं. सीएम बघेल ने यह भी कहा कि 'यह मामला बहुत गंभीर है. निर्वाचन आयोग इसको संज्ञान में ले. कांग्रेस पार्टी की ओर से शिकायत की जाएगी.'

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 2, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 4:21 PM IST

ईडी की गाड़ियों की जांच करें ईसी

रायपुर:सात तारीख को 20 सीटों पर होने वाले मतदान से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि, ईडी और सीआरपीएफ की जो भी टीम छत्तीसगढ़ आ रही है, उनके साथ बड़े बड़े बक्से भी साथ आ रहे हैं. उन बड़े बड़े बक्सों में क्या है, ये सबको पता चलना चाहिए. निर्वाचन आयोग को भी चाहिए कि वो उन बक्सों की जांच करे ताकि ये पता चले की कहीं चुनाव में कोई गड़बड़ी या फिर धांधली की तो तैयारी नहीं है. सीएम भूपेश बघेल ने ये तक कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है, किसी का भी इस्तेमाल कर सकती है.

ईडी के बक्से में क्या है : चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने चिर परिचित अंदाज में एक बार फिर केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ बीजेपी को जमकर कोसा. सीएम ने ये सवाल भी उठाया कि आखिर छत्तीसगढ़ में जब भी ईडी की टीम और सीआरपीएफ की टीम आती है तो बड़े बड़े बक्से भी उनके साथ आते हैं. आखिर उन बक्सों में क्या होता है. ये सबको मालूम होना चाहिए. निर्वाचन आयोग को भी चाहिए कि जब आम लोगों और नेताओं की गाड़ी तक चेक की जा रही है तो फिर उनकी गाड़ियों को क्यों नहीं चेक किया जा रहा. स्पेशल प्लेन से जो भी सामान ईडी और सीआरपीएफ की टीम लेकर आ रही है उसे जरूर निर्वाचन आयोग अपनी कस्टडी में लेकर चेक करे, क्योंकि बीजेपी कुर्सी पाने के चक्कर कुछ भी कर सकती है, वो इतना नीचे गिर चुकी है कि अब लोकतंत्र की हत्या करने पर भी आमादा है.

'निर्वाचन आयोग से अनुरोध है कि जितने भी स्पेशल प्लेन छत्तीसगढ़ में उतर रहे हैं, सबकी जांच की जाए. आखिर बक्सों में भरकर क्या आ रहा है? छापों के नाम पर आ रहे ED और CRPF के वाहनों की भी जांच की जाए.' -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

भूपेश बघेल ने यह सवाल भी उठाया है कि जब सीआरपीएफ की पर्याप्त मौजूदगी है तो छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की और टीमें लाने की क्या जरूरत है? सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी के लोग किसी भी स्तर पर जा सकते हैं. सत्ता प्राप्ति के लिए यह किसी भी स्तर पर भी जा सकते हैं. जितना नीचे जाने की सोचेंगे, वहां से वह शुरू करते हैं.

PM Modi Chhattisgarh Visit पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, कांकेर में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मोबाइल अचानक बंद, हैक होने की आशंका, सिंहदेव को भी मिला थ्रेट अलर्ट
"छत्तीसगढ़ियों के मन की बात" नाम से जारी हो सकता है बीजेपी का घोषणा पत्र, पार्टी कर सकती है ये घोषणाएं !
दो घंटे तक बंद रहा मेरा फोन

ईडी, आईटी और फोन टैपिंग को लेकर साधा निशाना: सीएम भूपेश बघेल यहीं नहीं रुके, आगे उन्होने कहा कि जब भी पीएम और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आते हैं. उनके साथ ईडी और आईडी की टीम भी साथ चली आती है. इस गठजोड़ का भी खुलासा होना चाहिए.

जयपुर में ED का अफसर 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ है. इसीलिए मैं बार-बार कह रहा हूं कि गलियों-गलियों में घूम रहे इन ED अफ़सरों की गाड़ी की जरूर जांच की जाए. छापों की आड़ में कहीं ये "कमल छाप के स्टार प्रचारक" बनकर तो नहीं घूम रहे हैं?- भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

फोन टैपिंग की खबरों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दो घंटे तक मेरा फोन बंद रहा. मीडिया से जब फोन बंद होने की बात हमने शेयर की तब कहीं जाकर फो चालू हुआ. फोन बंद होना कई सारी आशंकाओं को जन्म देता है, जिसका खुलासा तो होना ही चाहिए. कहीं फोन की हैकिंग या फिर टैपिंग तो नहीं की जा रही.

सीएम बघेल ने दावा किया कि विपक्ष इस बार भी विपक्ष में ही बैठेगा. जनता ने ये मूड बना लिया है. बिना कुर्सी के बीजेपी रह नहीं सकती इसलिए वो एड़ी चोटी का जोर लगाकर, चुनाव में धांधली कर जीत हासिल करना चाहती है लेकिन विपक्ष को ये मौका जनता नहीं देने वाली है.

धान खरीदी पर भूपेश बघेल

जनता जानती है बीजेपी का सच: बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह आकर यहां भाषण देते हैं. एक लाइन में ये क्यों नहीं बताते कि नगरनार स्टील प्लांट नहीं बिकेगा. एक लाइन में ये क्यों नहीं बताते हैं कि छत्तीसगढ़ का धान एफसीआई खरीदेगा. ये दो ऐसे सच हैं, जिनको बीजेपी के नेता जनता के बीच जाकर नहीं बताते हैं. जबकी हमने जनता से ये वादा किया है कि हम किसी भी कीमत पर नगरनार स्टील प्लांट नहीं बिकने देंगे. प्लांट को प्राइवेट कंपनी के हाथों में नहीं जाने देंगे. खुद हमारे बड़े नेताओं राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ये साफ कर दिया है कि हम नगरनार स्टील प्लांट को बचाने के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. पंद्रह सालों तक छत्तीसगढ़ को बीजेपी ने लूटा है, उसका हिसाब होगा.

हम अपने वचन पर कायम:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये भी कहा कि हम अपने वचन पर कायम हैं. सरकार बनने से पहले ही हमने किसानों से धान खरीदी शुरू कर दी है. चुनाव को लेकर जनता के बीच भी जबरदस्त माहौल है. जनता फिर से बीजेपी को विपक्ष में बैठाने के लिए कमर कसकर तैयार है. हम ईडी और आईडी से नहीं डरने वाले हैं. जनता की ताकत हमारे साथ है.

Last Updated : Nov 2, 2023, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details