रायपुर:सात तारीख को 20 सीटों पर होने वाले मतदान से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि, ईडी और सीआरपीएफ की जो भी टीम छत्तीसगढ़ आ रही है, उनके साथ बड़े बड़े बक्से भी साथ आ रहे हैं. उन बड़े बड़े बक्सों में क्या है, ये सबको पता चलना चाहिए. निर्वाचन आयोग को भी चाहिए कि वो उन बक्सों की जांच करे ताकि ये पता चले की कहीं चुनाव में कोई गड़बड़ी या फिर धांधली की तो तैयारी नहीं है. सीएम भूपेश बघेल ने ये तक कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है, किसी का भी इस्तेमाल कर सकती है.
ईडी के बक्से में क्या है : चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने चिर परिचित अंदाज में एक बार फिर केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ बीजेपी को जमकर कोसा. सीएम ने ये सवाल भी उठाया कि आखिर छत्तीसगढ़ में जब भी ईडी की टीम और सीआरपीएफ की टीम आती है तो बड़े बड़े बक्से भी उनके साथ आते हैं. आखिर उन बक्सों में क्या होता है. ये सबको मालूम होना चाहिए. निर्वाचन आयोग को भी चाहिए कि जब आम लोगों और नेताओं की गाड़ी तक चेक की जा रही है तो फिर उनकी गाड़ियों को क्यों नहीं चेक किया जा रहा. स्पेशल प्लेन से जो भी सामान ईडी और सीआरपीएफ की टीम लेकर आ रही है उसे जरूर निर्वाचन आयोग अपनी कस्टडी में लेकर चेक करे, क्योंकि बीजेपी कुर्सी पाने के चक्कर कुछ भी कर सकती है, वो इतना नीचे गिर चुकी है कि अब लोकतंत्र की हत्या करने पर भी आमादा है.
'निर्वाचन आयोग से अनुरोध है कि जितने भी स्पेशल प्लेन छत्तीसगढ़ में उतर रहे हैं, सबकी जांच की जाए. आखिर बक्सों में भरकर क्या आ रहा है? छापों के नाम पर आ रहे ED और CRPF के वाहनों की भी जांच की जाए.' -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
भूपेश बघेल ने यह सवाल भी उठाया है कि जब सीआरपीएफ की पर्याप्त मौजूदगी है तो छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की और टीमें लाने की क्या जरूरत है? सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी के लोग किसी भी स्तर पर जा सकते हैं. सत्ता प्राप्ति के लिए यह किसी भी स्तर पर भी जा सकते हैं. जितना नीचे जाने की सोचेंगे, वहां से वह शुरू करते हैं.
ईडी, आईटी और फोन टैपिंग को लेकर साधा निशाना: सीएम भूपेश बघेल यहीं नहीं रुके, आगे उन्होने कहा कि जब भी पीएम और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आते हैं. उनके साथ ईडी और आईडी की टीम भी साथ चली आती है. इस गठजोड़ का भी खुलासा होना चाहिए.