गोरखपुर/महाराजगंज/रायपुर : यूपी विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का परचम लहराने के लिए राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं द्वारा जनसभाओं का दौर जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील करने गोरखपुर पहुंचे. यहा उन्होंने जनसभा को संबोधित करने से पहले गुरु गोरक्षनाथ के द्वार पर बाबा से जीत का आशीर्वाद भी मांगा.
गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के सेंदुली-बेंदुली क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने छुट्टा पशुओं व किसानों के मुद्दे पर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अभी तक पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक जाति-धर्म पर ही बात कर रहे थे. लेकिन, मुद्दा मजबूती से उठा तो अब पीएम भी छुट्टा पशुओं की समस्या पर बोलने लगे हैं और इस मामले में पीएम नरेन्द्र मोदी अब 10 मार्च के बाद नीति बनाने की बात कर रहे हैं. बघेल यहीं नहीं रुके और उन्होंने किसानों से छुट्टा पशुओं को पकड़कर मुख्यमंत्री के निवास स्थल पर छोड़ने की अपील डाली.