रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद अगले मुख्यमंत्री को लेकर कयासों का दौर जारी है. आज रायपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इसी बैठक में विधायक दल के नेता चुना जाएगा. जिसके बाद पर्यावेक्षक छत्तीसगढ़ के नए सीएम फेस का ऐलान करेंगे. इस बैठक में शामिल होने शनिवार की रात बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन भी रायपुर पहुंच गए है. इस दौरान ओम माथुर का बड़ा बयान सामने आया है.
सीएम के ऐलान पर ओम माथुर का बड़ा बयान: एयरपोर्ट पर ओम माथुर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, "निश्चित रूप से हमारे पर्यवेक्षक आ रहे हैं. पर्यवेक्षक क्या निर्णय करते हैं, उसी का इंतजार है. रविवार को घोषणा किया जाएगा या नहीं यह नहीं कह सकता. यह पर्यवेक्षकों का अधिकार क्षेत्र है कि कल अनाउंसमेंट करेंगे या रिपोर्ट लेकर वापस जाएंगे या बात करेंगे. 24 घंटे और इंतज़ार करिए, बीजेपी का श्रेष्ठ कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का चेहरा होगा."