छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ सिविल सर्विसेस की महिला हॉकी टीम का एमपी में कमाल - सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता

छत्तीसगढ़ सिविल सर्विसेस की महिला हॉकी टीम ने मध्यप्रदेश में बेहतरीन खेल का (Chhattisgarh Civil Services women hockey team( परिचय दिया. सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ सिविल सर्विसेस की महिला हॉकी टीम ने कांस्य पदक हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है

Chhattisgarh Civil Services women hockey team
सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता

By

Published : Jul 2, 2022, 11:07 PM IST

रायपुर: सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की महिला हॉकी टीम ने कमाल किया है. भोपाल में 21 जून से 30 जून तक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें छत्तीसगढ़ की ओर से छत्तीसगढ़ सिविल सर्विसेस महिला हॉकी टीम ने भी हिस्सा लिया और बेहतर प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल (Chhattisgarh Civil Services women hockey team won bronze medal) अपने नाम किया.

सीएम और खेल मंत्री ने दी बधाई: छत्तीसगढ़ सिविल सर्विसेस की महिला हॉकी टीम की इस सफलता से सभी प्रदेशवासी गदगद हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने छत्तीसगढ़ की सिविल सर्विसेस महिला हॉकी टीम को बधाई दी है.सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की ओर से गए 16 सदस्यीय महिला हॉकी टीम में सबसे छोटी खिलाड़ी की उम्र 24 वर्ष और बड़ी खिलाड़ी की उम्र 55 साल है. ये दोनों खिलाड़ी टीम का हिस्सा (Chhattisgarh Civil Services women hockey team defeated MP) रहीं.

ये भी पढ़ें: चैंपियंस बोट लीग का दूसरा सीजन केरल में 4 सितंबर से शुरू होगा

बेहतरीन खेल का दिया परिचय: छत्तीसगढ़ की टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल का करते हुए प्रतिद्वंदी टीम का सामना किया. सेमीफाइनल मैच में पहले ही मिनट में कप्तान अंजुम रहमान ने गोल कर अपनी टीम का खाता खोला, जिससे पूरी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा दिया. वहीं मैच में तुलसी साहू ने चार गोल, मोनिका वैरागडे ने तीन गोल, माया यादव ने दो गोल, सविता चंद्राकर ने दो गोल कर टीम का स्कोर 12 गोल तक पहुंचा दिया. टीम की बैक एंड हाफ पोजिशन खेल रही खिलाड़ी भावना गुप्ता, हर्षा साहू, चेतना ध्रुव, संजू साहू, सुमन शारदा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भोपाल टीम को गोलपोस्ट तक आने का मौका ही नहीं दिया. प्रतियोगिता में टीम के साथ गोलकीपर श्वेता शिंदे का डिफेंस भी शानदार रहा.बीते वर्ष भी छत्तीसगढ़ से महिला हॉकी टीम ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जिसमें 12 टीमों में से छत्तीसगढ़ चौथे स्थान पर रही थी और फेयर प्ले का अवार्ड अपने नाम किया था

ABOUT THE AUTHOR

...view details