रायपुर: शनिवार को प्रदेशभर में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन के जरिए से छत्तीसगढ़ नागरिक अधिकार समिति ने चिटफंड के मुद्दे पर फिर से हल्ला मचाया. पिछले 10 वर्षों से जारी आंदोलन को तेज करने की चेतावनी देते हुए निवेशकों ने कहा कि प्रदेश में सत्ता बदलने के बाद इस मुद्दे ने प्रमुख भूमिका निभाई थी, लेकिन अब सत्ताधीश लोग अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वायदों को भूल गए हैं.
मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
शनिवार दोपहर बाद शुभम साहू के नेतृत्व में राजधानी में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट में तहसीलदार दीपक भारद्वाज से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर मंच के पदाधिकारी भी उपस्थित थे. ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में शुभम साहू, दुष्यन्त साहू, धनेश्वरी नारंग के साथ कई लोग शामिल थे. इस क्रम में शनिवार को प्रदेशभर में निवेशकों और अभिकर्ताओं ने दोपहर को अपने घर और कार्यस्थल के सामने पोस्टर उठाकर भूपेश सरकार से अपने चुनावी वायदे पूरा करने की मांग की.
पढ़ें- रायपुर: ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा प्रभावी बनाया जाएगा रोका-छेका अभियान