ईडी अपने अधिकारों का कर रही दुरुपयोग रायपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग के लिए रवाना हुए. इससे पहले सीएम बघेल मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार की नीतियों पर कई सवाल उठाये. सबसे पहले बघेल ने ईडी रेड को लेकर बड़ा बयान दिया.
ईडी पर लगाया आरोप:सीएम बघेल ने कहा कि अब तक सबसे अधिक ईडी रेड छत्तीसगढ़ में पड़ी है. बघेल ने कहा कि कांग्रेस महाअधिवेशन के बाद से अब तक 50 से अधिक ईडी के छापे पड़े हैं. कितना पैसा जब्त हुआ है? ईडी ने नहीं बताया.ईडी को जो अधिकार मिला है, उसका दुरुपयोग किया जा रहा है. ईडी की टीम जबरन मारपीट कर जबरदस्ती साइन करा रही है. कई लोगों ने इसकी शिकायत की है. हमने इसकी शिकायत में गृहमंत्री को पत्र भी लिखा है.
यह भी पढ़ें:PMGSY : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए छत्तीसगढ़ को मिला सौ करोड़ का इंसेटिव
कांग्रेस ने बेरोजगारों को भत्ता नही दिया:बेरोजगारी भत्ते को लेकर बघेल ने कहा भाजपा के शासनकाल में साल 2003-04 में बेरोजगारी भत्ता 300 रुपये देने का फैसला लिया गया था. साल 2012-13 में 1 हजार और साल 2016-17 में इसे बंद कर दिया गया. पूरे 15 साल में भाजपा सरकार ने 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया. हमारी सरकार ने इस साल के बजट में 250 सौ करोड़ का प्रावधान किया है. भाजपा के कार्यकाल में बेरोजगारी भत्ते की प्रक्रिया कठिन थी. कांग्रेस के शासन काल में बेरोजगारी भत्ते की प्रक्रिया आसान है. ऑनलाइन पोर्टल पर घर बैठे आवेदन की सुविधा है.अभी तक एक ही दिन में 6 हजार आवेदन आ चुके हैं. हमने बेरोजगारों को भत्ता दिया है.
धरमलाल कौशिक पर लगाया आरोप:आरक्षण मुद्दे पर सीएम बघेल ने कहा कि आरक्षण संसोधन विधेयक पर राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं हुए हैं. नियुक्ति और एडमिशन दिक्कतें पेश आ रही है. राज्यपाल को जल्द फैसला लेना चाहिए. भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा के जारी किये वीडियो को लेकर सीएम ने कहा कि चिटफंड घोटाला तो भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुआ है. धरमलाल कौशिक खुद रोजगार मेला लगाए थे. धरमलाल कौशिक ने चिटफंड कंपनियों के एजेंटों को नियुक्ति पत्र दिया था. इसका सीधा मतलब है कि चिटफंड में वे भी शामिल थे.