रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यहां मौतों के आंकड़े डराने वाले हैं. ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी की खबरों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर को 1 करोड़ के ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने की स्वीकृति दी है. रायपुर में ऑक्सीजन की आपूर्ति बनी रहे इसलिए ये फैसला लिया गया है.
रायपुर और दुर्ग सबसे ज्यादा संक्रमित जिले हैं. इसके अलावा बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, बलौदाबाजार में भी हर रोज एक हजार के आस-पास नए संक्रमित मिल रहे हैं. रायपुर में फिलहाल 20 हजार से ऊपर कोविड के एक्टिव मरीज हैं. यहां अस्पताल और बेड न मिलने से परेशान लोगों की हर रोज खबरें आ रही हैं. प्रदेश में अब तक 6 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी से दम तोड़ चुके हैं.
ETV भारत ने दिखाई थी खबर
ETV भारत आपको पहले भी रायपुर और दुर्ग में ऑक्सीजन की स्थिति पर खबर दिखा चुका है. दोनों की जिलों में ऑक्सीजन सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. जितनी डिमांड है, उतनी सप्लाई नहीं हो पा रही है. हालांकि सीएम दावा कर चुके हैं कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं है लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां करती है.