रायपुर :छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरूप (Chhattisgarh Chief Justice father passes away) कुमार गोस्वामी के पिता गोपालचंद्र गोस्वामी का निधन हो गया है. उनके निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. बघेल ने मुख्य न्यायाधीश गोस्वामी से दूरभाष पर बात कर अपनी संवेदना व्यक्त की. सीएम भूपेश बघेल ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहन करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
छत्तीसगढ़ के चीफ जस्टिस के पिता का गुवाहाटी में निधन, सीएम भूपेश बघेल ने जताई संवेदना - chhattisgarh latest news
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के (Chhattisgarh Chief Justice father passes away) मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी के पिता गोपालचंद्र गोस्वामी का निधन हो गया है. उनके निधन पर सीएम बघेल ने संवेदना जताई है.
छत्तीसगढ़ के चीफ जस्टिस के पिता का गुवाहाटी में निधन
यह भी पढ़ें : रमन सिंह के करीबी, भाजपा के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह टेकाम का निधन
बता दें कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गोस्वामी के पिता गोपालचंद्र गोस्वामी भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी थे. वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. आज गुवाहाटी में उनका निधन हो गया.